10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले किया गया आंदोलन का एलान

बिहारशरीफ : जिला स्वास्थ्य विभाग में जून माह की अंतिम तारीख को किये गये सामूहिक तबादले के विरोध में स्वास्थ्य कर्मी एकजुट हो गये हैं. डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों के सामूहिक तबादले के विरोध में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आंदोलन का एलान कर दिया है. संघ के […]

बिहारशरीफ : जिला स्वास्थ्य विभाग में जून माह की अंतिम तारीख को किये गये सामूहिक तबादले के विरोध में स्वास्थ्य कर्मी एकजुट हो गये हैं. डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों के सामूहिक तबादले के विरोध में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आंदोलन का एलान कर दिया है.

संघ के बैनर तले जिले के स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए सिविल सर्जन का घेराव करेंगे. कर्मी सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष 11 जुलाई को प्रदर्शन करेंगे.
बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले किये गये आंदोलन कार्यक्रम में संघ के प्रदेश महामंत्री विश्वनाथ सिंह एवं राज्य के विभिन्न पदधारक पदाधिकारी शामिल होंगे.
संघ के जिला मंत्री संजय कुमार ने कहा कि कर्मियों के तबादले में सरकार के नियमों का अनुपालन नहीं किया गया है. इस सामूहिक स्थानांतरण से स्वास्थ्य कर्मियों में नाराजगी है.
उन्होंने कहा कि इस तबादले को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला इकाई की सामान्य परिषद की बैठक की गयी. इस बैठक में तबादले के विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. स्वास्थ्य कर्मियों के अनुरोध पर सामान्य परिषद की बैठक की गयी.
बैठक में संघ के पदधारकों व सदस्यों ने कहा कि तबादले में सरकार के प्रधान सचिव, राज्य स्वास्थ्य विभाग के आदेशों का पालन नहीं किया गया. वैसे कर्मी जो निकट समय में रिटायर होने वाले हैं, गंभीर रोगी कर्मी जिनका भी तबादला कर दिया गया है.
जो न्यायसंगत नहीं है. स्थानांतरण से पूर्व किसी कर्मियों से वैकल्पिक सूची तक नहीं मांगी गयी. जिला स्वास्थ्य विभाग के इस मनमाने तबादले के विरोध में संघ की ओर से 11 जुलाई को दिन दो बजे सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जायेगा.
सिविल सर्जन से तबादले को निरस्त करने की मांग की जायेगी. उन्होंने संघ के तमाम सदस्यों व जिले के स्वास्थ्यकर्मियों से एकजुटता के साथ इस आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया है. उन्होंने बताया कि संघ की ओर से किये जानेवाले आंदोलन की सूचना सिविल सर्जन को ज्ञापन के माध्यम से दे दी गयी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel