10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लू लगने से चार की मौत, तीन पीड़ित

बिहारशरीफ : नालंदा में गत 24 घंटे के दौरान लू से कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है. बिहारशरीफ सदर अस्पताल में रविवार को दो एवं सोमवार की दोपहर तीन बजे तक दो और लोग लू से पीड़ित लोग भर्ती हुए. इसमें से एक व्यक्ति को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर […]

बिहारशरीफ : नालंदा में गत 24 घंटे के दौरान लू से कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है. बिहारशरीफ सदर अस्पताल में रविवार को दो एवं सोमवार की दोपहर तीन बजे तक दो और लोग लू से पीड़ित लोग भर्ती हुए. इसमें से एक व्यक्ति को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.

इधर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राम कुमार प्रसाद ने बताया कि बढ़ते लू के प्रकोप को देखते हुए इमरजेंसी वार्ड में दो कूलर उपलब्ध कराया गया है. जिले के बिहारशरीफ एवं सिलाव प्रखंड में 24 घंटे के दौरान लू से कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है.
दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र के डुमरावां गांव से सटे आहर के पास से एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. प्रथमदृष्टया मौत का कारण लू लगना प्रतीत हो रहा है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. इधर, मानपुर थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के तेतरावां निवासी 46 वर्षीय सोहराय मांझी अपने घर से घूमने टहलने निकले थे. इसके बाद वह घर पहुंचे तो उनकी मौत हो गयी.
परिजन लू लगने से मौत का कारण बता रहे हैं. दीपनगर एवं मानपुर थाना पुलिस ने दोनों शवों को सोमवार की संध्या पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, सिलाव प्रखंड के संगत कुआं निवासी 69 वर्षीय किसी काम से बाहर गये थे. घर पहुंचने पर उन्होंने बेड पर दम तोड़ दिया. इसी प्रकार सिलाव बाजार के दिलीप राम भी बाजार से लौटकर घर आये और पानी पीने के दौरान ही उनकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल में लू से पीड़ित कुल चार लोग सोमवार की दोपहर भर्ती हुए.
भर्ती लोगों में स्थानीय रामचंद्रपुर मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय मंटू कुमार, स्थानीय मगध कॉलोनी निवासी 77 वर्षीय यमुना प्रसाद, स्थानीय खंदकपर मोहल्ला निवासी 42 वर्षीय राजकुमार रजक एवं स्थानीय बड़ी दरगाह मोहल्ला निवासी 65 वर्षीय मो शहाबुद्दीन हैं. लेकिन इसमें से राजकुमार रजक को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है.
लू से किसान की मौत
राजगीर (नालंदा). छबिलापुर थाना क्षेत्र में दो दिनों के भीतर दो लोगों की जान लू ने ले ली. इस क्रम में नेकपुर गांव के किसान बेचन महतो की मौत लू लगने से सोमवार को हो गयी. वे 65 वर्ष के थे. मृतक के पुत्र उमेश प्रसाद ने बताया कि उनके पिता सोमवार को कड़ी धूप व चल रहे गर्म हवा के बीच खेत पटवन के लिए गये थे. उसी दौरान वे लू की चपेट में आ गये. इससे उनकी मौत हो गयी.
हालांकि लोगों ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर इलाज के लिए लाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मालूम हो कि बीते रविवार को भी छबिलापुर थाना क्षेत्र के मेयार गांव निवासी रामनरेश सिंह की भी मौत लू से हो गयी थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel