बिहारशरीफ : गाली-गलौज एवं मारपीट के बाद सिलाव नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार रोहित जान बचाने के लिए कार्यालय छोड़कर भाग निकले. उन्होंने बताया कि जानमाल की सुरक्षा के लिए विभाग के प्रधान सचिव एवं डीएम को सूचित कर दिया है.
उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षद का एक कर्मी शुक्रवार की संध्या कार्यालय पहुंचा और फर्जी बिल का चेक बनाने को कहा. इन्कार करने पर वह गाली- गलौज व मारपीट की. सरकारी वाहन भी अपने कब्जे में कर लिया. वहां से किसी प्रकार जान बचाकर भागे और बस पकड़कर अपने घर नवादा पहुंच गये.