बिहारशरीफ : खनन विभाग की टीम ने गुरुवार को जिले के चार थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाकर अवैध खनन में संलिप्त वाहनों की धर-पकड़ की. बिहार थाना क्षेत्र, रहुई थाना क्षेत्र, दीपनगर थाना क्षेत्र व लहेरी थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान कई गाड़ियों को पकड़ा गया. सोगरा कॉलेज के पास अवैध खनन में लिप्त तीन गाड़ियों में से दो को पकड़कर दीपनगर थाने को सुपूर्द कर दिया गया. वहीं पर एक वाहन के धर-पकड़ के दौरान खनन विभाग के अधिकारियों पर कुछ लोगों ने रोड़ेबाजी भी की.
इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दीपनगर थाने में विभाग के अधिकारियों ने आवेदन दिया. घटनास्थल उनके क्षेत्र में नहीं होने के कारण दीपनगर थाना द्वारा लहेरी थाने में प्राथमिकी के आवेदन को रेफर कर दिया गया. जिला खनन पदाधिकारी डॉ घनश्याम झा ने बताया कि सुबह में यह घटना हुई थी, लेकिन देर शाम तक लहेरी थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. विभाग के माइंस इंस्पेक्टर व प्रवर्तन अधिकारी अब तक थाने का चक्कर लगा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि इतनी देर तक प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के कारण वे अपने दोनों अधिकारियों को कई बार फटकार लगाये हैं कि आखिर अब तक प्राथमिकी क्यों नहीं हुई है. अगर नहीं हुई है तो कारण बताये. इधर लहेरी के थानाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि दीपनगर थाने से उन्हें अग्रसारित आवेदन मिला है. प्राप्त आवेदन के आधार पर थाने में प्राथमिकता दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.