11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में पांव पसारने लगा कालाजार, फिर मिला एक मरीज

बिहारशरीफ : नालंदा जिले में कालाजार धीरे-धीर पांव पसारना शुरू कर दिया है. आये दिन कालाजार के मरीज चिह्नित हो रहे हैं. फिर एक नये मरीज इस्लामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत पहचान हुई है. इस्लामपुर प्रखंड के भोलापुर गांव में नये मरीज मिले हैं. भोलापुर गांव में पिछले 10 दिनों में यह दूसरा मरीज […]

बिहारशरीफ : नालंदा जिले में कालाजार धीरे-धीर पांव पसारना शुरू कर दिया है. आये दिन कालाजार के मरीज चिह्नित हो रहे हैं. फिर एक नये मरीज इस्लामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत पहचान हुई है. इस्लामपुर प्रखंड के भोलापुर गांव में नये मरीज मिले हैं. भोलापुर गांव में पिछले 10 दिनों में यह दूसरा मरीज है. कुछ दिनों के अंतराल में फिर मरीज मिलने से भोलापुर गांव के लोग सकते में हैं. जिला मलेरिया विभाग के अधिकारी ने सजगता दिखाते हुए संबंधित पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पूरी तरह से अलर्ट जारी कर दिया है. पीएचसी के प्रभारी को उस गांव पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गयी है, ताकि संदिग्ध रोगी मिलने की स्थिति में त्वरित कदम विभागीय तौर पर उठाया जा सके.

पीड़ित साजन का सदर अस्पताल में किया गया इलाज : इस्लामपुर प्रखंड के भोलापुर गांव के 17 वर्षीय साजन कुमार कालाजार की चपेट में आ गया. चिकित्सीय जांच में कालाजार की पुष्टि होने पर साजन को बुधवार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए परिजनों ने भर्ती कराया, जहां पर जिला मलेरिया विभाग की ओर से चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी गयी. उसे एमबीसोम नामक दवा से इलाज किया गया. यह इंजेक्शन स्लाइन के माध्यम से उसे चढ़ाया गया. इससे पहले 21 जुलाई को भी इसी गांव के वृद्ध भागवत पासवान कालाजार की चपेट में आकर बीमार हो गये थे. उन्हें भी जिला मलेरिया विभाग की ओर से इलाज किया गया था. वे इलाज के बाद अब घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. जिला मलेरिया विभाग के अधिकारी ने इस्लामपुर पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया है कि इस गांव पर पूरी तरह से नजर रखें. साथ ही संदिग्ध रोगियों पर भी नजर रखने को कहा गया है.
रोगियों को मिलेगी राशि : हाल के दिनों में चिह्नित किये गये मरीजों को इलाज के बाद अब सरकार की ओर से देय राशि उपलब्ध करायी जायेगी. इन रोगियों को बिहार सरकार व केंद्र सरकार की योजना के तहत जिला मलेरिया विभाग की ओर से राशि दी जायेगी. हरेक रोगी को 7100 रुपये दिये जायेंगे. यह राशि रोगियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से दी जायेगी. रोगियों से कहा गया है कि जल्द बैंक खाता नंबर उपलब्ध कराएं. जिला मलेरिया विभाग की सलाहकार रीना कुमारी ने बताया कि इससे पहले मिले कालाजार के रोगियों को सरकार की योजना की राशि उपलब्ध करा दी गयी है.
पीड़ित बच्चे का सदर अस्पताल में किया गया इलाज
10 दिनों में भोलापुर में दो रोगियों की हुई पहचान
संबंधित गांव में शीघ्र होगा दवा का छिड़काव
अब तक इन प्रखंडों में मिल चुके हैं मरीज
प्रखंडरोगियों की संख्या
हिलसा04
नगरनौसा02
इस्लामपुर02
थरथरी01
कुल मरीजों की संख्या09
क्या कहते हैं अधिकारी
हाल में चिह्नित हुए कालाजार के रोगी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. इन्हें योजना की राशि उपलब्ध करायी जायेगी. भोलापुर समेत जिस गांव में नये मरीज मिले हैं, वहां दवा का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है.
डॉ रवींद्र कुमार, डीएमओ, नालंदा
जिले में अब तक मिल चुके हैं नौ मरीज
इसके पहले भी जिले में कालाजार के मरीज मिल चुके हैं, जिसमें थरथरी, हिलसा व नगरनौसा प्रखंड शामिल हैं. इस तरह जिले में अब तक कालाजार के कुल नौ मरीज प्रतिवेदित हो चुके हैं, जिसमें से सबसे अधिक हिलसा पीएचसी क्षेत्र में इसकी संख्या चार तक पहुंच गयी है, जबकि नगरनौसा में कालाजार के मरीजों की संख्या दो है. हाल के दिनों में जहां-जहां कालाजार के नये मरीज प्रतिवेदित हुए हैं. वहां जिला मलेरिया विभाग की ओर से सेंथेटिक पाराथ्रायट नामक दवा का छिड़काव किया जायेगा. जिला मलेरिया पदाधिकारी ने इन गांवों में शीघ्र दवा का स्प्रे करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें