21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चप्पल बदलने के विवाद में युवक की पीटकर हत्या

गिरियक थान के रानी सराय गांव में हुई घटना हत्या का एक आरोपित कृष्णा चढ़ा पुलिस के हत्थे बिहारशरीफ/गिरियक : गिरियक थाना क्षेत्र के रानी सराय गांव में महज चप्पल बदलने के विवाद में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान पावापुरी ओपी क्षेत्र के रानी सराय गांव निवासी […]

गिरियक थान के रानी सराय गांव में हुई घटना

हत्या का एक आरोपित कृष्णा चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिहारशरीफ/गिरियक : गिरियक थाना क्षेत्र के रानी सराय गांव में महज चप्पल बदलने के विवाद में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान पावापुरी ओपी क्षेत्र के रानी सराय गांव निवासी राजा राम मांझी के करीब 20 वर्षीय पुत्र फुटाबी मांझी के रूप में की गयी है. सूत्रों के अनुसार एक दिन पूर्व घर के समीप चबूतरे पर बैठे फुटानी मांझी एवं कृष्ण मांझी के बीच चप्पल बदलने को लेकर विवाद हुआ था. हालांकि इस मामले में ग्रामीणों ने दोनों के बीच समझौता करा दिया था.
इधर, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब मृतक फुटानी मांझी बाजार से अपने घर जा रहा था तभी घात लगाये कृष्णा मांझी पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगा. जब मृतक ने इसका विरोध किया तो कृष्णा मांझी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. परिजन जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक के पिता राजा राम मांझी ने इस संबंध में पावापुरी ओपी में कृष्णा मांझी समेत चार लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
हरकत में आयी पुलिस ने कृष्णा को दबोचा : घटना की सूचना पाकर हरकत में आयी पावापुरी ओपी की पुलिस ने हत्या के एक आरोपित कृष्णा मांझी को धर दबोचा है. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. हादसे के बाद आरोपित एवं मृतक के परिवार के बीच तनाव बना हुआ है. हालांकि घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें