मृतक के आश्रितों को मिला पारिवारिक लाभ
Advertisement
पशुपालक की करेंट से मौत
मृतक के आश्रितों को मिला पारिवारिक लाभ बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापुर गांव के खंधा में गुरुवार की सुबह भैंस चराने गये मवेशीपालक की मौत करेंट लग जाने से हो गयी. मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के मंडाछ गांव निवासी गेनहारी रविदास के 24 वर्षीय पुत्र सुधीर रविदास के रूप में की […]
बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापुर गांव के खंधा में गुरुवार की सुबह भैंस चराने गये मवेशीपालक की मौत करेंट लग जाने से हो गयी. मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के मंडाछ गांव निवासी गेनहारी रविदास के 24 वर्षीय पुत्र सुधीर रविदास के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोजाना की तरह मृतक खंधा में अपने मवेशियों को लेकर चराने के लिए निकला था. इसी दौरान 11 हजार के लटके बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आकर मवेशीपालक की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि खंधा में पिछले कई माह से बिजली का एक पोल झुका हुआ है. इस वजह से पोल से तार जमीन से बमुश्किल छह-सात फुट की दूरी पर लटका है.
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभाग के छोटे से बड़े पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी, लेकिन जर्जर एवं लटके बिजली के तार को दुरुस्त नहीं किया गया. अगर विभाग अलर्ट रहता तो यह अप्रिय घटना नहीं होती. इधर, हादसे की सूचना पाकर दलबल के साथ दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा. सदर बीडीओ राजीव रंजन ने मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
इधर, बिहारशरीफ ग्रामीण के सहायक विद्युत अभियंता रणजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए फिलहाल विभाग की जांच टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी है. इसलिए घटना के कारणों की जांच नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement