Advertisement
केस डायरी में मदद करने के लिए दारोगा ले रहा था घूस
एकंगरसराय (नालंदा) : निगरानी की टीम ने बुधवार को एकंगरसराय थाने के दारोगा मदनलाल यादव को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया.दारोगा इसी थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी दिलीप कुमार से केस की डायरी में मदद करने के लिए घूस ले रहा था. दिलीप कुमार ने करीब एक माह पहले अपनी बेटी के […]
एकंगरसराय (नालंदा) : निगरानी की टीम ने बुधवार को एकंगरसराय थाने के दारोगा मदनलाल यादव को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया.दारोगा इसी थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी दिलीप कुमार से केस की डायरी में मदद करने के लिए घूस ले रहा था. दिलीप कुमार ने करीब एक माह पहले अपनी बेटी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में गांव के ही बिट्टू प्रसाद एवं विक्की ठाकुर को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इस केस की जांच दारोगा कर रहे थे. इस मामले में दारोगा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनायी गयी थी.
इस टीम ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से अपहृत लड़की के साथ आरोपित बिट्टू कुमार को पकड़ लिया था. आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया था. कुछ दिनों के बाद दोनों आरोपितों को कोर्ट से जमानत मिल गयी थी. आठ जून, 2018 को दारोगा ने केस डायरी में मदद करने के लिए दिलीप कुमार से 17 हजार रुपये घूस की मांग की थी. दिलीप कुमार ने इसकी सूचना निगरानी, पटना को दी थी.
शिकायत की जांच के बाद डीएसपी मो जमीर उद्दीन के नेतृत्व में निगरानी की टीम बुधवार को एकंगरसराय पहुंची. निगरानी की टीम ने दारोगा को 10 हजार रुपये घूस लेते मौके पर से गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी एकंगरसराय बाजार के छोटकी धावा जाने वाले टावर रोड स्थित नवल सिंह के मकान से हुई. दारोगा इस मकान में किराये पर रहते थे. निगरानी की टीम गिरफ्तारी दारोगा को पटना लेकर चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement