Advertisement
आरोपित ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिलाव (नालंदा) : नालंदा थाना क्षेत्र के नालंदा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मंगलवार को तेज गति से नालंदा से बड़गांव की ओर जा रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने एक नौ वर्षीय बच्चे को रौंद दिया. इलाज के दौरान बच्चे का मौत हो गया. मृत बच्चा दीपक कुमार इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कोकरसा निवासी […]
सिलाव (नालंदा) : नालंदा थाना क्षेत्र के नालंदा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मंगलवार को तेज गति से नालंदा से बड़गांव की ओर जा रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने एक नौ वर्षीय बच्चे को रौंद दिया. इलाज के दौरान बच्चे का मौत हो गया.
मृत बच्चा दीपक कुमार इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कोकरसा निवासी सुदामा साव का पुत्र था. वह नालंदा थाने के सूरजपुर गांव में अपनी नाना जी दीनानाथ के घर आया था. सुबह में साथी के साथ दीपक कुमार आदर्श मध्य विद्यालय में पढ़ने के लिए जा रहा था. इसी दौरान तेज गति से जा रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. घायल बच्चे को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बच्चा का दुर्घटना की खबर सुनते ही लोगों का भीड़ जमा हो गयी.
सूचना पाते ही नालंदा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार दल बलके साथ पहुंच ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया. साथ ही ट्रैक्टर चालक विजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से सैंकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर से अवैध रूप से बालू खनन कर बालू माफिया बालू ले जाते हैं, जो इतना तेज गति से आता-जाता है कि आये दिन दुर्घटना होती रहती है.
आज भी अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था. साथ ही काफी तीव्र गति एवं तेज आवाज में लाउडस्पीकर भी बजा रहा था. इसके कारण हादसा हुआ. पुलिस इन लोगों पर कार्रवाई करने में विफल रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. ट्रैक्टर के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही चालक विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement