Advertisement
पूर्व की रंजिश में अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या
इस्लामपुर थाने के रूपचक गांव की घटना इस्लामपुर (नालंदा) : इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रूपचक गांव में मंगलवार की शाम पूर्व रंजिश में मारपीट की घटना हुई, जिसमें शिवकुमार चौहान (40) नामक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल केा इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज […]
इस्लामपुर थाने के रूपचक गांव की घटना
इस्लामपुर (नालंदा) : इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रूपचक गांव में मंगलवार की शाम पूर्व रंजिश में मारपीट की घटना हुई, जिसमें शिवकुमार चौहान (40) नामक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया.
घायल केा इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. लेकिन, पटना ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर उदय शंकर ने बताया कि दोनों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. मंगलवार को शिवकुमार चापाकल से पानी लाने गया हुआ था. इसी बीच विरोधी गुट ने लोहे की खनती से हमला कर दिया.
इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक के पिता के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें सात को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस उक्त गांव की ओर रवाना हो चुकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement