Advertisement
बिहारशरीफ के कॉलेजिएट स्कूल की घटना, मैट्रिक परीक्षा-2016 की 75 हजार कॉपियां गायब
बिहारशरीफ : शहर के नालंदा कॉलेजिएट प्लस टू हाईस्कूल से मैट्रिक परीक्षा 2016 की लगभग 75 हजार कॉपियां गायब हो गयीं. मामले का खुलासा बुधवार को उस समय हुआ जब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारी राजकिशोर प्रसाद गुप्ता माल ढोनेवाले वाहन और मजदूरों को लेकर इन कॉपियों को बोर्ड ऑफिस ले जाने के लिए […]
बिहारशरीफ : शहर के नालंदा कॉलेजिएट प्लस टू हाईस्कूल से मैट्रिक परीक्षा 2016 की लगभग 75 हजार कॉपियां गायब हो गयीं. मामले का खुलासा बुधवार को उस समय हुआ जब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारी राजकिशोर प्रसाद गुप्ता माल ढोनेवाले वाहन और मजदूरों को लेकर इन कॉपियों को बोर्ड ऑफिस ले जाने के लिए विद्यालय पहुंचे. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने सुरक्षित कमरे का दरवाजा खोला गया तो वहां एक भी कॉपी नहीं मिली.
कमरे को खाली पाकर अधिकारियों के होश उड़ गये. किसी की समझ में नहीं आ रहा था कि इतनी कॉपियां गायब कैसे हो गयीं. प्रधानाध्यापिका नीतू भारती का कहना है कि विद्यालय में रात्रि प्रहरी के नहीं रहने के कारण कॉपियां चोरी हो गयी हैं, जिस कमरे में कॉपियां रखी गयी थीं उसकी खिड़की टूटी मिली. हालांकि, लोग इस बात से भी हैरान हैं कि इतनी कॉपियां कैसे गायब कर दी गयीं. बोर्ड ऑफिस के अधिकारी राजकिशोर प्रसाद गुप्ता बिना कॉपियों के ही दल-बल के साथ वापस पटना लौट गये हैं.
इधर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने इसकी सूचना डीएम, एसपी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी है. इस संबंध में बिहार थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. चोरी गयीं उत्तरपुस्तिकाओं में 20 पृष्ठ की 13627 कॉपियां तथा 16 पृष्ठ की 61247 कॉपियां शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement