Advertisement
बिहारशरीफ : बदमाशों ने महिला से 1.05 लाख रुपये छीने
बिहारशरीफ : बदमाशों ने एक महिला से कुल एक लाख पांच हजार रुपये छीन लिये. यह घटना बुधवार को बिहार थाना क्षेत्र स्थित अंबेर मोड़ के पास घटी. पीड़िता महिला इसी थाना क्षेत्र के बसवन बिगहा गांव निवासी प्रमोद प्रसाद की पत्नी रिंकू देवी हैं. पीड़िता ने इस संबंध में बिहार थाने में दो अज्ञात […]
बिहारशरीफ : बदमाशों ने एक महिला से कुल एक लाख पांच हजार रुपये छीन लिये. यह घटना बुधवार को बिहार थाना क्षेत्र स्थित अंबेर मोड़ के पास घटी.
पीड़िता महिला इसी थाना क्षेत्र के बसवन बिगहा गांव निवासी प्रमोद प्रसाद की पत्नी रिंकू देवी हैं. पीड़िता ने इस संबंध में बिहार थाने में दो अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पीड़िता ने बताया कि मकान निर्माण के लिए उन्हें रुपयों की जरूरत थी.
बुधवार को करीब 11 बजे वह लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर एरिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया से पहुंची और वहां एक लाख पांच हजार रुपये निकाल कर उसे थैले में रखे. इसके बाद वह घर लौट रही थी. इसी दौरान अंबेर मोड़ के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया़ इधर, बिहार थानाध्यक्ष आरके मजूमदार ने बताया कि पीड़िता ने थाने में आवेदन दिया है़ बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल एवं इसके आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेजों को खंगाला जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement