नालंदा : बिहार के नालंदा से एक बार फिर छेड़खानी का वीडियो वायरल हुआ है. जिले में छेड़खानी कर वीडियो वायरल करने का यह तीसरा मामला है. वायरल वीडियो में तीन युवक छेड़खानी करते दिख रहे हैं. पीड़िता बार-बार रहम की गुहार लगा रही है. लेकिन, दरिंदे उसे छोड़ नहीं रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दो आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो इस वायरल वीडियो में जेडीयू आईटी सेल का अध्यक्ष राजा राम भी आरोपी है. बताया जाता है कि राजा राम नगर नौसा प्रखंड का जेडीयू आईटी सेल का अध्यक्ष है. राजा राम को पार्टी के प्रचार प्रसार का जिम्मा मिला था.
परिजनों की मानें तो युवती के एक परिचित शख्स ने उसे मिलने के लिए एक घर में बुलाया था. लेकिन, वहां पहुंचने पर उसने देखा कि पहले से तीन युवक मौजूद हैं. दो युवक युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगे. इतना ही नहीं उनलोगों ने छेड़छाड़ का वीडियो बनाकर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहा. जिस पर युवती और उसके परिचित युवक ने विरोध किया. तो, उन लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया. किसी तरह पीड़िता आरोपियों के चंगुल से छूट कर भाग निकली.
वीडियो वायरल होने के बाद जब इस घटना की जानकारी पीड़िता के पिता को चली तो उन्होंने चंडी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवायी. जिसके बाद पुलिस ने नंदन कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि फरार दो बदमाशों की तलाश जारी है. गौरतलब है कि जिले में छेड़खानी के वीडियो वायरल होने का यह तीसरा मामला है. इसके पूर्व हिलसा थाना क्षेत्र के मामले के साथ एक अन्य छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हो चुका है.