शव के आते ही सभी की आंखें हुईं नम
Advertisement
सड़क दुर्घटना में दो की मौत, छह जख्मी
शव के आते ही सभी की आंखें हुईं नम घायलों में सूबेदार व शिक्षिका भी शामिल सिलाव (नालंदा) : स्थानीय प्रखंड की करियना पंचायत के पूर्व मुखिया बलिराम सिंह के परिजन गुरुवार की सुबह निजी बोलेरो से इलाज के लिए पटना जाने के दौरान पटना सिटी दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुकुलपुर स्थित फोरलेन पर गुरुवार […]
घायलों में सूबेदार व शिक्षिका भी शामिल
सिलाव (नालंदा) : स्थानीय प्रखंड की करियना पंचायत के पूर्व मुखिया बलिराम सिंह के परिजन गुरुवार की सुबह निजी बोलेरो से इलाज के लिए पटना जाने के दौरान पटना सिटी दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुकुलपुर स्थित फोरलेन पर गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना हो गयी. इसमें पूर्व मुखिया का भाई 65 वर्षीय जयराम सिंह एवं बोलेरो चालक करियना निवासी 38 वर्षीय सोनू सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
वाहन में बैठे एक बच्चा सहित छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जैसे ही इसकी सूचना गांव में आयी तो पूरे गांव में हाहाकार मच गया. शव के आते ही हजारों लोगों का भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ी. सभी की आंखों में आंसू बहने लगे. पूर्व मुखिया व मृतक का भाई बलिराम सिंह ने बताया कि उनकी पतोहू मांडवी देवी जो प्राथमिक विद्यालय खेमजी बिगहा में शिक्षिका है, उनके इलाज के लिए निजी वाहन से परिवार के लोग पटना जाने के लिए सुबह चार बजे ही घर से निकले थे.
सात बजे डॉक्टर से मिलने का समय था. बताया कि घर से निकलने के तीन घंटे बाद ही हादसे की खबर मिली कि आपके परिजन का एक्सीडेंट हो गया. इसमें मेरे भाई जयराम सिंह एवं ड्राइवर सोनू कुमार की मौत हो गयी. वहीं उनके पुत्र रमेश कुमार शांडिल्य, पुत्रवधू मांडवी देवी, सूबेदार प्रद्युम्न कुमार चक्रवर्ती, पत्नी पूजा देवी, तीन वर्षीय पुत्र प्रणय कुमार, प्रद्युम्न कुमार की माता सीता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं.
उनका इलाज निजी अस्पताल में पटना में किया जा रहा है. इस दुखद घटना के जानकारी होते ही पूर्व मुखिया बिगुल सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष महफूज आलम सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने आकर परिवार को सांत्वना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement