21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान सचिव ने राजगीर का किया दौरा

राजगीर (नालंदा) : पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव रवि परमार ने गुरुवार को राजगीर के रोपवे, घोड़ाकटोरा, पाण्डु पोखर व अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर सहित नालंदा के कुंडलपुर व नालंदा खंडहर का अवलोकन किया. श्री परमार ने कहा कि आगामी 24 अगस्त को इंटरनेशनल बुद्धा कॉन्क्लेव होगा. इस कॉन्क्लेव में देश-विदेश के 200 से अधिक प्रतिनिधि […]

राजगीर (नालंदा) : पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव रवि परमार ने गुरुवार को राजगीर के रोपवे, घोड़ाकटोरा, पाण्डु पोखर व अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर सहित नालंदा के कुंडलपुर व नालंदा खंडहर का अवलोकन किया. श्री परमार ने कहा कि आगामी 24 अगस्त को इंटरनेशनल बुद्धा कॉन्क्लेव होगा. इस कॉन्क्लेव में देश-विदेश के 200 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसकी तैयारी इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में की जायेगी. कॉन्क्लेव को लेकर तैयारी शुरू की जायेगी.

श्री परमार ने इस दौरान राजगीर में पर्यटन विभाग से जुड़ी योजनाओं पर चल रहे कार्यों का अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि सभी काम अपने समय पर पूरा किया जाये. उन्होंने बन रहे चार सीटर रोपवे, घोड़ाकटोरा में बन रहे भगवान बुद्ध की 70 फुट ऊंची मूर्त्ति सहित अन्य योजनाओं का जायजा लिया. श्री परमार ने बताया कि चार सीटर रोपवे का काम इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा.
इसके निर्माण के लिए तेजी से काम चल रहा है. इसके अलावा प्रधान सचिव रवि परमार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत चल रहे काम को देखने के लिए प्रखंड के झालर गांव के महादलित टोला पहुंचे. उन्होंने वहां पर मुख्यमंत्री सात निश्चय से बनाये जा रहे ईंट सोलिंग, गली एवं नाली निर्माण और ओडीएफ को देखा. इस मौके पर एसडीओ संजय कुमार, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, रोपवे प्रबंधक मुकेश कुमार, सीओ उमेश पर्वत सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें