बिहारशरीफ/अस्थावां : अज्ञात वाहन से कुचलकर एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना बुधवार की रात्रि करीब सवा आठ बजे अस्थावां थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव से सटे गैस गोदाम के समीप घटी. अस्थावां थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि शव की पहचान इसी थाना क्षेत्र के तरबन्नी गांव निवासी करीब 53 वर्षीय मकसूदन बिंद के रूप में की गयी है. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना के दिन वह किसी के यहां से मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान वह सड़क हादसे का शिकार हो गया.
उन्होंने बताया कि सड़क हादसे में जख्मी को अस्थावां पीएचसी में भर्ती कराया गया था. इसके बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही जख्मी की मौत हो गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है. इधर, घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.