एकंगरसराय : सूबे की सरकार एक तरफ सात निश्चय योजना के तहत हर घर में नल का जल पहुंचाने का ढिंढोरा पीट रही है. वहीं एकंगरसराय के पीएचईडी के अधिकारियों एवं कर्मियों के लापरवाही से एकंगरसराय बाजार समेत कई मोहल्लों में करीब एक महीने से पानी के लिए हाहाकार मची हुई है. भीषण गर्मी में पानी की घोर समस्या को लेकर एकंगरसराय बाजार के पटेल गली, माली टोला समेत कई मोहल्लेवासियों का सोमवार को अहले सुबह में शव का बांध टूट गया.
पटेल गली निवासी विजय वर्मा वार्ड सदस्य, धर्मेंद्र कुमार, संतोष प्रसाद वार्ड सदस्य, रेणु देवी, संगीता कुमारी, बेवी देवी, सरिता देवी, रेखा देवी, रवि मोहन, सविता देवी, अनिल विश्वकर्मा समेत सैकड़ों महिला व पुरुषों ने एकंगरसराय पीएचईडी कार्यालय पहुंच गये और जमकर हंगामा करते हुए पंप हाउस में ताला जड़ दिया. आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने बताया की पटेल गली, माली टोला समेत बाजार के कई मोहल्लों में महीनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इस गर्मी के मौसम में लोग पानी के लिए तड़प रहे हैं. लोग कई दिनों से स्नान नहीं कर पाये हैं. भोजन बनाने समेत कई अन्य जरूरी समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं. जानवर भी पानी के लिए तड़प रहे हैं. पानी की समस्याओं को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों व कर्मियों को कहते कहते थकहार गये हैं, लेकिन अधिकारियों एवं कर्मियों को कान में जू तक नहीं रेंग रही है. लोग इधर-उधर से थोड़ा पानी लाकर प्यास बुझाकर जिंदगी गुजार रहे हैं.