9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध संबंध में गयी जदयू नेता की जान

खुलासा. तीन साढ़ुओं ने रची थी हत्या की साजिश, राकेश के सीडीआर से उठा परदा घटना के पूर्व आरोपित दीपक, मनीष, दिवाकर व सोनू से हुई थी बात घटना के पूर्व दीपक के घर में सभी की राजेश के साथ हुई थी बैठक बिहारशरीफ : हरनौत के खरूआरा गांव निवासी जदयू नेता राकेश हत्याकांड का […]

खुलासा. तीन साढ़ुओं ने रची थी हत्या की साजिश, राकेश के सीडीआर से उठा परदा

घटना के पूर्व आरोपित दीपक, मनीष, दिवाकर व सोनू से हुई थी बात
घटना के पूर्व दीपक के घर में सभी की राजेश के साथ हुई थी बैठक
बिहारशरीफ : हरनौत के खरूआरा गांव निवासी जदयू नेता राकेश हत्याकांड का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर पूरे मामले पर से पर्दा उठा दिया. राकेश कुमार की हत्या लव अफेयर में हुई है. एसपी ने बताया कि यह हृदय विदारक घटना मल्टीपल अफेयर के कारण हुई. मृतक राकेश का प्रेम प्रसंग तीनों साढ़ूओं की पत्नियों के साथ चल रहा था. एक बार राकेश अपनी साली को लेकर फरार हो गया था. यही नहीं आरोपित दिवाकर की बेटी से भी राकेश का अफेयर चल रहा था. आरोपित दीपक, दिवाकर व मनीष तीनों साढ़ू है. राकेश के इस लव अफेयर से तीनों साढ़ू परेशान थे.
दिवाकर की पत्नी पुष्पा देवी को बेटी के साथ राकेश के अवैध संबंध का पता चल गया था. पुष्पा देवी ने इसकी जानकारी पति दिवाकर को दी. इसके बाद राकेश की हत्या का प्लान तीनों साढ़ुओं ने मिल कर तैयार किया, क्योंकि राकेश के लव अफेयर से तीनों साढ़ू परेशान थे. एसपी ने बताया कि घटना के दिन आरोपित दीपक के घर राकेश के साथ मनीष, दिवाकर और सोनू की बैठक हुई थी. इसी बैठक में काफी तू-तू, मैं-मैं हुई थी और गुस्से में आकर सभी आरोपितों ने ईंट-पत्थर से वार कर राकेश का सिर फोड़ दिया और फिर दालान में ले जाकर उसकी हत्या कर दी. राकेश के शव को ठिकाने लगाने के बाद दीपक के घर व दालान की पूरी तरह साफ-सफाई की गयी, जिससे किसी तरह का दाग-धब्बा न रहे. राकेश के चप्पल को फेंक दिया गया और उसकी बाइक को रेल कोच फैक्टरी के पास स्थित तालाब में डाल दिया. राकेश की डेडबाॅडी को चार-पांच लोग उठा कर ले गये थे. एसपी ने बताया कि घटना के बाद सभी आरोपित मृतक के परिजनों के साथ पूरी तरह संपर्क में रहे, जिससे कि कोई उस पर शक न कर सके.
गिरफ्तार दिवाकर ने खोला राज : प्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार व दिवाकर कुमार को पश्चिम बंगाल स्थित डोंगरूय थाने क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त दिवाकर कुमार ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि अपहृत राकेश कुमार उर्फ टिंकु का पूर्व से अवैध संबंध उसके साढ़ू की पत्नी के साथ था. इधर कुछ दिनों से राकेश की बुरी नजर साढ़ू की पुत्री पर भी थी. दो-तीन दिन पहले राकेश ने उसके साढ़ू को धमकी दी थी कि तुम्हारी बेटी को जीएसएम स्कूल से उठा लेंगे. दिवाकर ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले राकेश अपनी साली को लेकर भाग गया था. इसी नाराजगी में वह अपने साढ़ू दीपक कुमारी, अपनी पत्नी गुड़िया देवी के साथ मिल कर राकेश की हत्या करने की योजना बनायी. योजना के अनुसार घटना के दिन राकेश कुमार को उसके घर से मनीष कुमार, गोरेलाल एवं वह बुला कर अपने साढ़ू दीपक के घर डीहरा ले गया. पीछे से सोनू भी वहां आ गया. इसके बादसभी लोग मिल कर दीपक के दालान में राकेश की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना में दीपक के घर के लोगों ने भी साथ दिया. राकेश का बाइक को गरभूचक के तालाब में जाकर फेंक दिया. इस घटना में दिवाकर कुमार, मनीष, सोनू, गोरेलाल एवं पुष्पा देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में दीपक व दो अन्य अभियुक्त अभी फरार है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार आरोपित
मनीष कुमार, पिता राधेश्याम प्रसाद, मोहल्ला पटेल नगर, हरनौत
दिवाकर कुमार, पिता रामनंदन सिंह, खरूआरा, हरनौत
सोनू कुमार, पिता स्व. कृष्णा प्रसाद, चेरन, हरनैत
गोरेलाला, पिता स्व. बालदेव प्रसाद, हसनपुर, हरनौत
पुष्पा देवी, पति दिवाकर कुमार, खरूआरा, हरनौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें