हरनौत (नालंदा) : जदयू छात्र नेता राकेश कुमार की हत्या के आठ दिनों के बाद उसकी बाइक बरामद की गयी. सूत्रों के अनुसार, रेल कारखाने के पूरब तरफ स्थित तालाब में ग्रामीणों द्वारा मछली मारने के दौरान बाइक मिली. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके से बाइक को बरामद कर थाने में ले गयी. बाइक छात्र नेता राकेश कुमार का की बतायी जा रही है. घटना के दिन इसी बाइक से राकेश कुमार कई जगहों पर गये थे.
Advertisement
हत्या के आठ दिन बाद छात्र जदयू नेता की बाइक बरामद
हरनौत (नालंदा) : जदयू छात्र नेता राकेश कुमार की हत्या के आठ दिनों के बाद उसकी बाइक बरामद की गयी. सूत्रों के अनुसार, रेल कारखाने के पूरब तरफ स्थित तालाब में ग्रामीणों द्वारा मछली मारने के दौरान बाइक मिली. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके से बाइक को बरामद कर थाने में […]
एसआईटी में शामिल पुलिस पदाधिकारी
डीएसपी निशित प्रिया, हरनौत थानाध्यक्ष संजय कुमार, चेरो ओपी प्रभारी राकेश कुमार, कल्याण बिगहा ओपी प्रभारी विष्णुदेव कुमार, पुअनि अजय कुमार, जिला आसूचना इकाई के पुअनि सिया
राम प्रसाद, सिपाही दिलीप कुमार व जिला आसूचना इकाई के पुलिस कर्मी.
जांच के लिए एसआईटी का हुआ था गठन
राकेश हत्याकांड की प्राथमिकी हरनौत थाने में 30 मई दर्ज की गयी थी. घटना 29 मई को हुई थी. मृतक के भाई नीतीश कुमार के आवेदन पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसमें मनीष कुमार, चंदन कुमार दोनों पटेल नगर मोहल्ला निवासी एवं दिवाकर कुमार ग्राम खरूआरा को अभियुक्त बनाया गया था. कांड के उद्भेदन एवं अपहृत राकेश की बरामदगी के लिए एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने एसडीपीओ निशित प्रिया के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. एसआइटी के सदस्यों ने वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए अपहृत राकेश के शव को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपूर्द कर दिया.
आगे के अनुसंधान के दौरान राकेश कुमार के मोबाइल का सीडीआर प्राप्त किया गया. सीडीआर प्राप्त किया गया. सीडीआर के विश्लेषण से इस कांड में दिवाकर कुमार, मनीष कुमार, गोरेलाल, सोनू कुमार, गुड़िया देवी, दीपक कुमार व उसके परिवार के लोगों की भूमिका संदिग्ध पायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement