बिहारशरीफ : 18 मई को इस्लामपुर में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर पिकअप वैन, मोबाइल व रुपये लूट लिये थे. इस मामले का खुलासा कर लिया गया है. एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि इस संबंध में इस्लामपुर थाना कांड संख्या 175/2018 दिनांक 19 मई को दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि हिलसा एसडीपीओ के के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. टीम ने कार्रवाई करते हुए 19 मई की रात लूटी गयी पिकअप वैन बरामद कर ली. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस कांड के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने इस मामले में संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य साथियों के नाम भी बताये. दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने खिरजसराय थाना क्षेत्र से चोरी की तीन बाइक बरामद की है.
गिरफ्तार अभियुक्तों में गया जिले के खिजरसराय थाने अंतर्गत नौडीहा गांव निवासी प्रदूमन कुमार व खिजरसराय थाने का पचलख गांव निवासी विवेक कुमार शामिल है. टीम में एसडीपीओ, हिलसा मो मुत्फिक अहम, इस्लामपुर के इंस्पेक्टर उदय शंकर, इस्लामपुर के थानाध्यक्ष, पुअनि सुबोध कुमार, सअनि अंजनी कुमार, सअनि सत्येंद्र सिंह, इस्लामपुर थाने के जवान शामिल थे.