Advertisement
बिहारशरीफ : छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ा
जदयू के ही एक विधायक पर हत्यारोपित को बचाने का आरोप बिहारशरीफ : पांच दिनों से लापता छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव व हरनौत के खरूआरा गांव निवासी राकेश कुमार की हत्या कर जमीन में दफना दिया गया था. रविवार की सुबह चरवाहे की सूचना पर मृतक का शव अलीपुर पचौरा में गड्ढे से पुलिस […]
जदयू के ही एक विधायक पर हत्यारोपित को बचाने का आरोप
बिहारशरीफ : पांच दिनों से लापता छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव व हरनौत के खरूआरा गांव निवासी राकेश कुमार की हत्या कर जमीन में दफना दिया गया था. रविवार की सुबह चरवाहे की सूचना पर मृतक का शव अलीपुर पचौरा में गड्ढे से पुलिस ने बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी़
बड़ी संख्या में छात्र जदयू समेत पार्टी के नेता आक्रोशित हो गये. मालूम हो कि राकेश कुमार 29 मई को अपने घर से निकले थे, लेकिन रविवार की सुबह उनका शव घर पहुंचा. परिजनों और जदयू नेताओं ने राकेश की हत्या के एक आरोपित को थाने से छुड़ाने का आरोप अपने ही पार्टी के एक विधायक पर लगाया है.
इधर, शव मिलने के बाद परिजनों द्वारा हंगामा करने की आशंका के मद्देनजर सदर अस्पताल में बिहार, लहेरी, बेना, हरनौत, चेरो व सोहसराय समेत कई थानों की पुलिस के साथ सदर डीएसपी निशित प्रिया व सदर एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों द्वारा हरनौत थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें सस्पेंड किये जाने की मांग की जा रही थी.
इसके बाद मृतक के ससुर अविनाश प्रसाद को एसपी सुधीर कुमार पोरिका के यहां लाया गया, जहां मृतक की पत्नी को नियमानुसार नौकरी देने और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन का दिया गया. पारिवारिक लाभ के तहत परिजनों को बीस हजार रुपये की सहायता राशि दी गयी.
इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह-संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. हरनौत थाने में खरूआरा गांव निवासी दिवाकर कुमार और हरनौत के मनीष कुमार व चंदन कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दीपक कुमार को भी हत्या में सहयोगी माना जा रहा है. सदर डीएसपी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement