नूरसराय स्थित आशा केरोसिन एजेंसी के मुंशी की पांच साल पहले हुई थी हत्या
Advertisement
हत्या के मामले में एजेंसी के मैनेजर समेत दो को उम्रकैद
नूरसराय स्थित आशा केरोसिन एजेंसी के मुंशी की पांच साल पहले हुई थी हत्या हिलसा (नालंदा) : केरोसिन एजेंसी के मुंशी की हत्या के मामले में दोषी करार दिये गये एजेंसी के मैनेजर समेत दो आरोपितों को हिलसा व्यवहार न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. साथ ही 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया […]
हिलसा (नालंदा) : केरोसिन एजेंसी के मुंशी की हत्या के मामले में दोषी करार दिये गये एजेंसी के मैनेजर समेत दो आरोपितों को हिलसा व्यवहार न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. साथ ही 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है़ मामला चंडी थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव का है. चंडी थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी दयाशंकर पांडेय नूरसराय स्थित आशा केरोसिन एजेंसी में मुंशी का काम करते थे़ आठ अगस्त, 2012 की सुबह गांव के ही मंदिर के पास अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.
इसमें मृतक के भाई उमेश पांडेय ने एजेंसी के मैनेजर प्रमोद शर्मा, उसके भाई जितेंद्र शर्मा व एक अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ इस मामले की सुनवाई हिलसा व्यवहार न्यायालय के एडीजे तीन सुभाष चंद्र के कोर्ट में चल रही थी. इस मामले में 29 मई को आरोपित प्रमोद शर्मा एवं जितेंद्र शर्मा को कोर्ट ने दोषी करार दिया था़ शुक्रवार को हत्याकांड में दोषी पाये गये दोनों आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है़ वहीं, आर्म्स एक्ट में तीन साल के कारावास व दो हजार रुपया जुर्माना लगाया गया है़ हालांकि, इस मामले में एक अन्य आरोपित कौशल किशोर शर्मा को पुलिस ने मुक्त कर दिया था.
क्या है पूरा मामला
चंडी थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी दयाशंकर पांडेय नूरसराय स्थित आशा केरोसिन एजेंसी में मुंशी का काम करते थे़ इसी गांव का प्रमोद कुमार मैनेजर था. मैनेजर पर राशि गबन का आरोप लगा था़ मैनेजर मुंशी पर इस बात को गलत बताने का दबाव बनाने लगा़ लेकिन मुंशी नहीं माना़ आठ अगस्त, 2012 की सुबह में एजेंसी के मुंशी दयाशंकर पांडेय गांव के मंदिर में बैठे थे. इसी दौरान मैनेजर व उसका भाई आया और मुंशी को गोली मार दी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement