13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति विवाद में अधेड़ की गला रेत हत्या, आक्रोश

एकंगरसराय : एकंगरसराय थाना के पुरंदरपुर खोजाचक गांव में बुधवार की रात में अपराधियों ने बिंदु चौधरी (55 वर्ष)को तेज हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में एकंगरसराय हिलसा एसएच चार हाईस्कूल के समीप शव को सड़क पर रखकर करीब चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया. […]

एकंगरसराय : एकंगरसराय थाना के पुरंदरपुर खोजाचक गांव में बुधवार की रात में अपराधियों ने बिंदु चौधरी (55 वर्ष)को तेज हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में एकंगरसराय हिलसा एसएच चार हाईस्कूल के समीप शव को सड़क पर रखकर करीब चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया. मुआवजे व अारोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. घटना की सूचना पाकर हिलसा डीएसपी मुतफिक अहमद, सीओ नवलकांत, पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार समेत दर्जनों पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

चार घंटे तक अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच चली समझौते के बाद सड़क जाम हटाया गया. इस संबंध में मृतक बिंदु चौधरी के पुत्र जितेंद्र चौधरी ने एकंगरसराय थाने में अजय चौधरी, सुनैना देवी व आशा देवी के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुरंदरपुर खोजाचक गांव निवासी स्व कृपाली चौधरी के 55 वर्षीय मजदूर पुत्र बिंदु चौधरी बुधवार की रात्रि में अपने गौशाला में खाट पर सोया हुआ था. सभी अपराधियों ने तेज हथियार से गला काटकर हत्या कर दिया.

गुरुवार की अहले सुबह चार बजे बिंदु चौधरी की पत्नी रामरती देवी घर से गौशाला गयी तो अपने पति बिंदु चौधरी को खून से लतपथ व कराहते देखकर रोने लगी व हल्ला करने पर पुत्र जितेंद्र चौधरी आये. बिंदु की निर्मम हत्या को देख ग्रामीण आक्रोशित होकर शव को एकंगरसराय हिलसा मुख्यमार्ग पर स्थित हाईस्कूल के समीप सड़क पर रखकर करीब चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया. स्थानीय प्रशासन के द्वारा काफी समझाने के बाबजूद भी लोग मुआवजे व गिरफ्तारी की मांग पर डटे हुए थे. हिलसा डीएसपी मुतफिक अहमद के आने के बाद आक्रोशित लोगों को आश्वस्त कराकर सड़क जाम हटाया गया. मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार एवं एकंगरसराय मुखिया सरिता देवी के द्वारा कबीर अंत्येष्ठि के तहत नकद तीन हजार रुपये दिया गया. एकंगरसराय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया.

मृतक के घर में 15 दिन पूर्व भी चोरी हुई थी
मृतक बिंदु चौधरी के घर में 15 दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ले गया था. इस संबंध में स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन भी दिया गया था. मृतक के दो पुत्र पप्पू कुमार व जितेंद्र चौधरी है. बड़ा पुत्र पप्पू बाहर रहकर प्राइवेट काम करता है. वहीं छोटे पुत्र जितेंद्र चौधरी अपने माता-पिता के साथ घर पर ही रहते हैं.
मृतक बिंदु चौधरी गांव में ही रहकर ताड़ी का कारोबार कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. दिन भर वे गांव के बगल में सुंडी बिगहा गांव के समीप रहकर ताड़ी बेचकर शाम को अपने घर चले आते थे. घर से महज सौ गज की दूरी पर गौशाला था, जिसमें वे अकेले सोते थे.मृतक बिंदु चौधरी की निर्मम हत्या के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक की पत्नी रामरती देवी रो-रोकर कहती है कि केकरा सहारे जिबई हो रजवा-कहकर बेहोश हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें