आक्रोश. दीपनगर थाने के पीपरतल गांव के समीप हुई घटना
Advertisement
हाईवा से कुचलकर निजी गार्ड की मौत, ग्रामीणों ने जाम की सड़क
आक्रोश. दीपनगर थाने के पीपरतल गांव के समीप हुई घटना बिहारशरीफ / सिलाव : हाइवा ट्रक से कुचलकर निजी सुरक्षा गार्ड की मौत हो गयी. मंगलवार की देर रात्रि यह घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के पीपरतल गांव के समीप घटी. मृत व्यक्ति की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव निवासी स्व तारकेश्वर सिंह के […]
बिहारशरीफ / सिलाव : हाइवा ट्रक से कुचलकर निजी सुरक्षा गार्ड की मौत हो गयी. मंगलवार की देर रात्रि यह घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के पीपरतल गांव के समीप घटी. मृत व्यक्ति की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव निवासी स्व तारकेश्वर सिंह के 25 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार के रूप में की गयी है. मृतक बिहारशरीफ राजगीर रोड में फोर लेन निर्माण कार्य में जुटी गायत्री कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी में सुरक्षा गार्ड का काम करते थे. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 82 बिहारशरीफ-राजगीर सड़क मार्ग को सिलाव नहर पर गांव के समीप करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि थाना पुलिस ने बगैर परिजनों को सूचना दिये शव का पोस्टमार्टम करा दिया. आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग कर रहे थे.
पारिवारिक लाभ देने के बाद हटा जाम :
इधर, सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स, नालंदा, सिलाव व राजगीर की थाना पुलिस, अंचलाधिकारी शैलेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अलख निरंजन व सिलाव थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मृतक की पत्नी को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत बीस हजार रुपये एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये उपलब्ध कराया.
घटना के दिन रोजाना की तरह मृतक उक्त गांव के समीप ड्यूटी कर रहे थे. प्रत्यक्षक्षदर्शियों के अनुसार पास ही लगे एक हाइवा ट्रक के नीचे वह सो रहे थे. इसी दौरान एक दूसरे ट्रक ने पहले से खड़े ट्रक में ठोकर मार दिया. इसके कारण डंपर आगे की ओर लुढ़क गया जिससे नीचे सो रहे गार्ड के सिर पर ट्रक का पहिया चढ़ गया. इससे गार्ड की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पाकर दीपनगर थानाध्यक्ष राहुल दलबल के साथ पहुंचे और शव को बरामद कर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा. तत्पश्चात, शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement