बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापुर गांव में मंगलवार की सुबह विषाक्त भोजन खाने से दो भाइयों व एक बहन की मौत हो गयी़ सूत्रों के अनुसार, तीनों बच्चे पिता छोटे यादव के साथ सुबह खाना खाया था, लेकिन कुछ देर बाद एक-एक कर बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चे उलटी करने लगे और दस्त होने लगा. आनन- फानन में ग्रामीणों ने सभी बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान छोटे यादव के छह वर्षीया पुत्री निशा कुमारी एवं पांच वर्षीय पुत्र शंकर कुमार की मौत हो गयी. इसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती छोटे यादव के सबसे बड़े पुत्र नौ वर्षीया रोशन कुमार को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
लेकिन, रास्ते में उसकी भी मौत हो गयी. इस मामले में कुछ ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों ने गांव की दुकान से खरीद कर मोदक खाया था. वहीं, इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि मामला फूड प्वाइजनिंग का है. इधर, घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ सदर बीडीओ अंजन दत्ता, सदर सीओ सुनील कुमार वर्मा, दीपनगर थानाध्यक्ष राहुल, बिहार थानाध्यक्ष आरके मजूमदार सदर अस्पताल पहुंचे और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम कक्ष में भेजा.
घटना के आधा घंटा बाद गोलापुर के दर्जनों ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में बिना पोस्टमार्टम कराये शवों को लेकर चले गये और बिहारशरीफ-एकंगरसराय मार्ग को गोलापुर गांव के पास जाम कर दिया. सड़क पर शवों को रख कर हंगामा भी किया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर कई पदाधिकारी पहुंचे और मामले को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया.