18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस जीप के धक्के से बाइक सवार की मौत, सड़क जाम

एकंगरसराय (नालंदा) : एकंगरसराय-परबलपुर एनएच 110 मुख्य मार्ग पर स्थित सुंडी बिगहा गांव के पास रविवार की शाम में एकंगरसराय थाने की पुलिस जीप ने एक बाइक में ठोकर मार दी. इससे बाइक पर सवार धनंजय कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, गोलू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से नाराज […]

एकंगरसराय (नालंदा) : एकंगरसराय-परबलपुर एनएच 110 मुख्य मार्ग पर स्थित सुंडी बिगहा गांव के पास रविवार की शाम में एकंगरसराय थाने की पुलिस जीप ने एक बाइक में ठोकर मार दी. इससे बाइक पर सवार धनंजय कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, गोलू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से नाराज ग्रामीणों ने एकंगरसराय अस्पताल परिसर में हंगामा किया. इसके बाद शव को एकंगरसराय-परबलपुर एनएच 110 पर मानिकपुर गांव के शव रखकर घंटों सड़क जाम कर दी.

ग्रामीण दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. परबलपुर थाने के मानिकपुर गांव निवासी बृजे प्रसाद का 25 वर्षीया पुत्र धनंजय कुमार बहन को नोनिया बिगहा गांव से पहुंचाकर घर लौट रहा था. इसी दौरान एकंगरसराय सुंडी बिगहा गांव के पास एकंगरसराय थाने की पुलिस जीप ने बाइक में धक्का मार दिया. इससे बाइक सवार धनंजय कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, विसाई बिगहा गांव निवासी वसंत चौधरी के पुत्र गोलू कुमार घायल हो गये.

घटना की सूचना पाकर मानिकपुर गांव के दर्जनों लोग एकंगरसराय पहुंचकर अस्पताल परिसर में हंगामा किया तथा रोड़ेबाजी की. इसमें दो लोग घायल हो गये. इसके बाद शव को रविवार की रात एकंगरसराय-परबलपुर एनएच 110 पर मानिकपुर गांव के समीप रखकर घंटों जाम किया. ग्रामीणों के आक्रोश को देख कर एकंगरसराय थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही हिलसा के डीएसपी समेत कई थाने के पुलिस व ब्रज वाहन पहुंची. अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच करीब दो बजे रात तक बात होती रही, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. फिर हिलसा विधायक शक्ति सिंह यादव ने लोगों को समझा कर हटाया. परबलपुर सीओ ने मृतक के परिजन को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम बिहारशरीफ में कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें