हिलसा (नालंदा) : 15 दिन पहले हिलसा बस स्टैंड में एजेंटी को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प में घायल वृद्ध महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी. इससे आक्राशित परिजनों व ग्रामीणों ने हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग में ढिबरापर गांव के पास शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया. गौरतलब है कि हिलसा के पटेल नगर स्थित बस स्टैंड में पिछले बीते 10 मई को एजेंटी को लेकर भोसु यादव एवं उमेश यादव उर्फ रसगुल्ला समर्थकों के साथ भिड़ गये था. दोनों तरफ से लाठियां चली थीं.
इसके बाद शाम को हिलसा थाना क्षेत्र के ढिबरा पर गांव निवासी सह बस एजेंट भोसु यादव के घर पर उमेश यादव उर्फ रसगुल्ला ने समर्थक के साथ हमला बोल दिया. साथ ही भोसु यादव की 70 वर्षीया मां बासमती देवी काे पीटकर अधमरा कर दिया था, जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच भर्ती कराया गया था. रविवार की देर शाम इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को ढिबरापर गांव के पास सड़क पर रखकर हिलसा -एकंगरसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.