राजगीर(नालंदा) : होली भाईचारे का त्योहार है. इसे शांति के साथ मनाएं. हुड़दंग करनेवालों प्रशासन की नजर होगी. उक्त बातें एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बुधवार को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दें. कोई गड़बड़ी हो तो प्रशासन को इसकी सूचना तुरंत दें.
होली को देखते हुए अनुमंडल क्षेत्र में कर्मियों व जवानों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. अनुमंडल क्षेत्र के सभी चौक-चौराहे पर पुलिस के जवान के साथ मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. एसडीओ ने कहा कि मटका फोड़ होली के दिन भी शांति बनाये रखें. वहीं, डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि होली को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है. चौकसी बढ़ा दी गयी है.
इसके बाद थाना परिसर में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. मौके पर डीएसपी संजय कुमार, थानाध्यक्ष उदय शंकर, बीडीओ आनंद मोहन, सीओ उमेश पर्वत, नगर पर्षद की मुख्य पार्षद उर्मिला देवी, डॉ उमेश चन्द्र, प्रमुख जितेंद्र राजवंशी, वार्ड पार्षद डॉ अनिल कुमार, वार्ड पार्षद विकास कुमार कुशवाहा, पूर्व वार्ड पार्षद डॉ प्रवीण कुमार, वार्ड पार्षद सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष मीरा कुमारी, डॉ चंद्रमणि कुमार, संजय कुमार सिंह, कैलाश नाथ झा, विजय कुमार सिंह, रामकृष्णा प्रसाद, सोनी सिंह, मंजू मुखिया, रामजी यादव, बादल कुमार, विजय उपाध्याय, गोलू यादव, सूरज यादव, पंकज कुमार यादव, परमानंद कुमार, संतोष कुमार, बृजनंदन उपाध्याय, रणवीर यादव आदि मौजूद थे.
वहीं सिलाव प्रतिनिधि के अनुसार, सिलाव थाने में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर विजय सिंह, सुधीर सिंह, अजय चौधरी, शैलेंद्र साव, मुन्ना मलिक आदि मौजूद थे. इधर, नूरसराय थाना परिसर में भी शांति समिति की बैठक डीएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गयी. मौके पर थानाप्रभारी सुनील कुमार निर्झर, बीडीओ रंजीत कुमार, सीओ उदय प्रसाद, बबलू कुमार, पिंकू महतो, पप्पू मुखिया, उपेंद्र मिस्त्री, बबलू कुमार, विरंची देव यादव आदि मौजूद थे.