31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी से हुड़दंगियों पर रखी जायेगी नजर

मटका फोड़नेवाले स्थलों पर प्रशासन रहेगा चौकस बिहारशरीफ : होली को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. पुलिस व सामान्य प्रशासन के अफसरों को भी चौकन्ना रहने का आदेश जारी कर दिया गया है. होली के दूसरे दिन झुमटा निकालने व मटका फोड़ने की भी परंपरा है. इन स्थलों पर निगरानी रखने को कहा […]

मटका फोड़नेवाले स्थलों पर प्रशासन रहेगा चौकस

बिहारशरीफ : होली को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. पुलिस व सामान्य प्रशासन के अफसरों को भी चौकन्ना रहने का आदेश जारी कर दिया गया है. होली के दूसरे दिन झुमटा निकालने व मटका फोड़ने की भी परंपरा है. इन स्थलों पर निगरानी रखने को कहा गया है. डीएम डाॅ त्यागराजन ने कहा है कि किसी भी तरह शांति भंग करने का प्रयास करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. हर गतिविधि पर प्रशासन की पैनी नजर है. किसी तरह की परेशानी होने पर कंट्रोल रूम के फोन नंबर पर सूचना दे सकते हैं.
होली के मौके पर चप्पे-चप्पे पर अधिकारी व पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गयी है. होली के नाम पर माहौल खराब करने वालों को चिह्नित करने को कहा गया है. हुड़दंग करने वाले को गिरफ्तार करने जेल भेजने का भी आदेश दिया गया है. होली को लेकर एक से तीन मार्च तक जिले के 130 स्थानों पर अफसरों की ड्यूटी लगायी गयी है.
असामाजिक तत्वों पर पर निगरानी रखने को कहा गया है. होलिका दहन वाले स्थानों पर निगरानी रखने को कहा गया है. ऐसे स्थानों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा अनेक प्रकार के अफवाह फैलायी जाती है. अफवाहों का खंडन कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने को कहा गया है. होली को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. नालंदा समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. यहां पर होली में तीन पालियों में ड्यूटी लगायी गयी है. वैसे शहर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की मदद से भी होली में निगरानी रखी जायेगी. शहर के 50 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें