आदेश का पालन नहीं करने के मामले में प्रभारी व मैनेजर पर हुई कार्रवाई
Advertisement
सरमेरा पीएचसी के प्रभारी समेत पांच के वेतन पर रोक
आदेश का पालन नहीं करने के मामले में प्रभारी व मैनेजर पर हुई कार्रवाई सिविल सर्जन ने की कार्रवाई, एक डॉक्टर समेत तीन कर्मी मिले थे गायब बिहारशरीफ : आदेश का अनुपालन नहीं करने व ड्यूटी से बिना सूचना के गायब रहने के आरोप में डॉक्टर समेत पांच स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन पर रोक लगा […]
सिविल सर्जन ने की कार्रवाई, एक डॉक्टर समेत तीन कर्मी मिले थे गायब
बिहारशरीफ : आदेश का अनुपालन नहीं करने व ड्यूटी से बिना सूचना के गायब रहने के आरोप में डॉक्टर समेत पांच स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. कार्रवाई की जद में आये जिले के सरमेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अस्पताल मैनेजर व तीन अन्य कर्मी शामिल हैं. यह कार्रवाई सिविल सर्जन ने की है. जहां आदेश का पालन नहीं करने के आरोप में जिले के सरमेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अस्पताल मैनेजर कार्रवाई की जद में आ गये. वहीं अस्पताल एक डॉक्टर समेत तीन स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित पाये जाने पर कार्रवाई की चपेट में आये.
सिविल सर्जन ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चरण को निरीक्षण के दौरान स्पष्ट निर्देश दिया कि डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति हर हाल में समय पर सुनिश्चित कराएं. ताकि अस्पताल के ओपीडी व इमरजेंसी में आनेवाले रोगियों का सहज रूप से इलाज किया जा सके.अस्पताल में हमेशा जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त रूप से उपलब्धता बनी रहे. इस बात पर भी विशेष ध्यान दें. इसके लिए भंडार का भी समय-समय पर निरीक्षण करें और जरूरतमंद दवाओं का उठाव जिला दवा भंडार से नियमित रूप से करें.
सीएस ने सरमेरा अस्पताल का किया निरीक्षण
सिविल सर्जन डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने सोमवार को जिले के सरमेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रोस्टर चार्ट डिस्पले व दवा डिस्पले बोर्ड नहीं पाये गये. सीएस ने गंभीरता से लेते हुए अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ त्रिपुरारी चरण व अस्पताल मैनेजर पर ठोस कार्रवाई की. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के फरवरी माह के वेतन पर रोक लगा दी गयी. वहीं अस्पताल के मैनेजर के फरवरी माह के वेतन में पांच फीसदी की कटौती कर दी. साथ ही कहा गया कि कार्यों में पूरी तरह से सुधार लाएं. भविष्य में इस तरह की त्रुटि नहीं पायी जानी चाहिए.
सीएस डॉ सिंह ने कहा कि पूर्व में भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अस्पताल मैनेजर को रोस्टर चार्ट बोर्ड व दवा डिस्पले बोर्ड लगाने की सख्त हिदायत दी गयी थी. बावजूद इस आदेश का पालन नहीं किया गया. इस मामले को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए उक्त अधिकारियों पर कार्रवाई की है. उन्होंने अस्पताल में उक्त बोर्ड अतिशीघ्र लगाने को कहा.
निरीक्षण में डॉक्टर व कर्मी भी मिले गायब
निरीक्षण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार रंजन व एएनएम स्वीटी कुमारी बिना सूचना के ड्यूटी से गायब मिले, जबकि फार्मासिस्ट विजय कुमार उपस्थिति पंजी पर हाजिरी बनाकर ड्यूटी से अनुपस्थित थे. इस मामले में उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उक्त डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों के अनुपस्थित अवधि के वेतन पर रोक लगा दी है. साथ ही इस संबंध में स्पष्टीकरण भी पूछा है. स्पष्टीकरण का जवाब शीघ्र देने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement