बिहारशरीफ : मैट्रिक की परीक्षा के पांचवें दिन शांति रही. हिंदी विषय की परीक्षा होने के कारण परीक्षार्थियों ने नकल करने का विशेष प्रयास नहीं किया अथवा प्रशासनिक सख्ती के असर के कारण किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी नकलची परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया है. सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज परीक्षा केंद्र से एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है.
Advertisement
मैट्रिक परीक्षा : एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया
बिहारशरीफ : मैट्रिक की परीक्षा के पांचवें दिन शांति रही. हिंदी विषय की परीक्षा होने के कारण परीक्षार्थियों ने नकल करने का विशेष प्रयास नहीं किया अथवा प्रशासनिक सख्ती के असर के कारण किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी नकलची परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया है. सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज परीक्षा केंद्र […]
दोनों पालियों की परीक्षा में कुल मिला कर 250 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. मौट्रिक की परीक्षा अब मात्र दो दिन शेष रह गये हैं. इसमें भी मंगलवार को संस्कृत की परीक्षा के साथ ही मैट्रिक की परीक्षा लगभग समाप्त मानी जायेगी. बुधवार को परीक्षार्थियों की ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी. कम ही विद्यार्थी एडवांस मैथ तथा इकोनॉमिक्स आदि विषयों को ऐच्छिक विषय के रूप में रखना पसंद करते हैं. इस प्रकार से मंगलवार को ही अधिकतर परीक्षार्थियों की परीक्षा समाप्त हो जायेगी.
लगा जाम, परीक्षार्थी व अभिभावक हलकान: परीक्षा के दौरान शहर की आबादी में कई गुणा इजाफा हो जाता है. शहर में परीक्षा केंद्र रहने के कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-अभिभावकों का परीक्षा के दौरान आना-जाना लगा रहता है. विशेष रूप से परीक्षा समाप्त होने के समय एक तरफ परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों से निकलकर सड़कों पर आ जाते हैं, उसी समय अधिकांश निजी विद्यालयों में भी छुट्टी की घंटी बज जाती है. ऐसे में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर छात्र-छात्राओं को भारी जाम से निकलना मुश्किल हो जाता है. परीक्षार्थी जल्दी से अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की जद्दोजहद में जुटे रहते हैं.
पांचवें दिन 107 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थिति: राजगीर (नालंदा). हिंदी में 107 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. शहर के 10 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में 107 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सभी केंद्रों को मिलाकर दोनों पालियों में 11167 परीक्षार्थियों में से 11060 ही उपस्थित हुए. एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव, डीएसपी संजय कुमार, थानाध्यक्ष उदय शंकर ने विधि-व्यवस्था का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement