डेढ़ हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद, धंधेबाज फरार
27 Feb, 2018 4:35 am
विज्ञापन
करायपरसुराय (नालंदा) : एसपी सुधीर कुमार पोरिका के निर्देश पर होली को देखते हुए शराब के खिलाफ जिले में चलाये जा रहे संघन छापामारी अभियान के तहत करायपरसुराय थाना पुलिस ने सोमवार की शाम एक बार फिर झरहापर खंधा में छापेमारी कर करीब डेढ़ हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को बरामद कर नष्ट कर दी गयी. […]
विज्ञापन
करायपरसुराय (नालंदा) : एसपी सुधीर कुमार पोरिका के निर्देश पर होली को देखते हुए शराब के खिलाफ जिले में चलाये जा रहे संघन छापामारी अभियान के तहत करायपरसुराय थाना पुलिस ने सोमवार की शाम एक बार फिर झरहापर खंधा में छापेमारी कर करीब डेढ़ हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को बरामद कर नष्ट कर दी गयी. हालांकि, धंधेबाज भागने में सफल रहा. पुलिस को गुप्त सोमवार को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के झरहापर गांव के खंधा में बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण किया जा रहा है.
सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राजेश मालाकर के नेतृत्व में करायपरसुराय के झरहापर गांव के खंधा में छापेमारी किया गया, जहां जमीन में गाड़कर रखे ड्राम से करीब डेढ़ हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को बरामद कर नष्ट कर दिया गया.
पुलिस आने की भनक लगते ही कारोबारी भाग खड़ा हुआ. एक सप्ताह पूर्व भी इसी खंधा में पुलिस द्वारा छापेमारी कर करीब 40 लीटर निर्मित व एक हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया था. लगातार पुलिस की कार्रवाई के बावजूद भी शराब कारोबारी अपने धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं. थानाध्यक्ष राजेश मालाकर ने बताया कि मामले में धंधेबाजों को चिह्नित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










