मृतक के परिजन को सीओ ने दिया चार लाख का चेक
Advertisement
ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंदा, एक की मौत
मृतक के परिजन को सीओ ने दिया चार लाख का चेक सरमेरा (नालंदा) : सरमेरा-बरबीघा एनएच 82 पर राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय के पास बुधवार को बाइक से पेट्रोल पंप से डीजल लाने जा रहे युवक की हादसे में मौत हो गयी. इस हादसे में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. […]
सरमेरा (नालंदा) : सरमेरा-बरबीघा एनएच 82 पर राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय के पास बुधवार को बाइक से पेट्रोल पंप से डीजल लाने जा रहे युवक की हादसे में मौत हो गयी. इस हादसे में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव को रखकर जाम कर दिया. नाराज ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने व ट्रकों के लिए नो इंट्री लागू करने की मांग कर रहे थे. स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरानी इसुआ गांव निवासी हरदेव महतो का पुत्र गोविंद कुमार बाइक से डीजल लाने पेट्रोल पंप जा रहा था. बाइक गोविंद चला रहा था, जबकि उसका फुफेरा भाई रोहित कुमार पीछे बैठा हुआ था.
इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया. इसमें बाइक पर पीछे बैठे रोहित कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि बाइक चला रहे गोविंद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृत रोहित पुरानी इसुआ नाना कमेश्वर महतो के घर पर रहकर पढ़ाई करता था. घटना से नाराज लोगों ने शव को बीच सड़क पर रख सरमेरा-बरबीघा पथ को घंटों जाम कर दिया. जाम में शामिल लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने व ट्रकों पर नो इंट्री लगाने की मांग पर अड़े थे. पुरानी इसुआ गांव के आक्रोशित ग्रामीण थाना कार्यालय के पास एनएच 82 पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
जाम के कारण इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन घंटों ठप रहा. घटना की सूचना पर सीओ मो अब्बु अफसर, बिंद के बीडीओ राकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, अस्थावां व सारे के थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जाम को हटाया. कड़ी मशक्कत के बाद नाराज लोग शांत हुए और जाम हटाने पर राजी हुए.
मृतक की मां सर्विला देवी को सीओ ने आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजे के रूप में चार लाख का चेक प्रदान किया. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. सरमेरा के थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक में टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक को केवटी ओपी पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया. पुलिस ने ट्रकचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement