बिहारशरीफ : सदर अस्पताल की बंद एक्सरे सेवा 50वें दिन फिर से शुरू हो गयी है. अब मरीजों को एक्सरे के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इससे उनकी जेब अब ढीली नहीं होगी. इससे रोगियों को काफी राहत मिली है. इस सेवा के फिर से चालू होने का मरीजों का बेसब्री से इंतजार था.आखिरकार वह घड़ी 19 फरवरी को आ ही गयी.
सदर अस्पताल के एक्सरे सेवा सोमवार से चालू होने से मरीजों की चहल-पहल बढ़ गयी है. सदर अस्पताल के एक्सरे घर में जांच कराने के लिए मरीजों की भीड़ देखी गयी. डॉक्टर की परामर्श पर्ची लेकर एक्सरे तकनीशियन के पास पहुंचने लगे हैं. पहले दिन कई रोगी इसकी सेवा के लिए एक्सरे जांच घर में पहुंचे. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक अनुराग कुमार ने बताया कि फिर से सेवा चालू हो जाने से रोगियों को सहूलियत होगी. अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसे चालू करने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा था.