बिहारशरीफ : जिला न्यायालय के प्रथम त्वरित न्यायाधीश रामप्रताप अस्थाना ने गैर इरादतन हत्या के पूर्व से दोषी आरोपितों उपेंद्र, रवि तथा मनोज यादव को भादस की धारा 304 के तहत 10वर्षों का सश्रम कारावास की सजा दी. हर आरोपित को 50-50 हजार रुपये जुर्माना भी अदा करना होगा, जिसे अदा न करने पर दो-दो वर्ष का सश्रम कारावास भुगतना होगा.
सभी आरोपित व मृत सूरजदेव व पिंटू यादव राजगीर थाना क्षेत्र के फतेहपुर के हैं . अभियोजन पक्ष से सजा निर्धारण पर एपीपी अजय कुमार रस्तोगी ने बहस की थी. 28 जुलाई 2009 के साढ़े 10 बजे दिन में मृतक अपने खेत में गनौरा का छिड़काव कर घर वापस आ रहा था. आरोपितों द्वारा पटवन के लिए मना करने के बावजूद घर से कम ऊंचाई से तार खींच कर पटवन के लिए खेत तक ले जाया गया था. मृतक उसी तार में उलझ गया और तत्काल मृत्यु हो गयी.