कार्यक्रम . नालंदा विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय धर्मा-धम्मा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आज करेंगे उद्घाटन
Advertisement
राष्ट्रपति के स्वागत को राजगीर तैयार, सुरक्षा हुई सख्त
कार्यक्रम . नालंदा विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय धर्मा-धम्मा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आज करेंगे उद्घाटन राजगीर (नालंदा) : बौद्धिक, दार्शनिक एवं अध्यात्मिक अध्ययन के अंतरराष्ट्रीय केंद्र नालंदा विश्वविद्यालय में गुरुवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय धर्मा-धम्मा कॉन्फ्रेंस का आयोजन इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 11 जनवरी से शुरू होगा. स्टेट एंड सोशल ऑर्डर इन धर्मा-धम्मा ट्रैडिशन […]
राजगीर (नालंदा) : बौद्धिक, दार्शनिक एवं अध्यात्मिक अध्ययन के अंतरराष्ट्रीय केंद्र नालंदा विश्वविद्यालय में गुरुवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय धर्मा-धम्मा कॉन्फ्रेंस का आयोजन इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 11 जनवरी से शुरू होगा. स्टेट एंड सोशल ऑर्डर इन धर्मा-धम्मा ट्रैडिशन विषय पर आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. कार्यक्रम की सारी तैयारियां जिला प्रशासन व नालंदा विवि की ओर से पूरी कर ली गयी है.
सम्मेलन को लेकर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के गेट के पास बोर्ड लगाये जा रहे हैं. वहीं कन्वेंशन सेंटर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गयी है. गुरुवार को इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आने वाले लोगों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से होकर गुजरना पड़ेगा. इसके लिए कन्वेंशन सेंटर के गेट के पास मेटल डिटेक्टर डोर लगाया गया है. प्रशासन ने सुरक्षा की पूरी तैयारी कर रखी है.
जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को कुंड क्षेत्र से छबिलापुर रोड जाने वाली बाईपास में बने हेलीपैड से लेकर कन्वेंशन सेंटर तक सड़क के दोनों किनारे में बांस की बैरिकेडिंग की गयी है. वहीं हेलीपैड से लेकर कन्वेंशन सेंटर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं बुधवार को महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर कारकेड का रिहर्सल किया गया. वहीं इस सेमिनार को लेकर शहर में सुरक्षा के लिए काफी संख्या में जवानों की तैनाती की गयी है. चौथा इंटरनेशनल धर्मा-धम्मा सम्मेलन में स्टेट एंड सोशल ऑर्डर इन धर्मा-धम्मा ट्रैडिशन विषय पर चर्चा होगी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल सतपाल मलीक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, श्रीलंका के विदेश मंत्री तिलक मारापाना, थाईलैंड के संस्कृति मंत्री वीरा रोजपोजचनरत, विदेश मंत्रालय (पूर्वी) के सचिव प्रीति शरण भाग लेंगे.
कारकेड का किया गया रिहर्सल : महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा कारकेड का रिहर्सल किया गया. इस कारकेड में दो दर्जन से अधिक गाड़ियां शामिल हुईं, जो महामहिम को हेलीपैड से इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर तक साथ रहेंगी. कारकेड के समय पुलिस के जवान सड़क के दोनों किनारे में खड़े रहेंगे. वहीं कन्वेंशन हॉल से थोड़ी दूरी पर बनाये गये हेलीपैड निर्माण का काम भी पूर्ण कर लिया गया है.
बुधवार को इस हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर का लैंडिंग कर ट्रायल लिया गया. जिला प्रशासन के आलाधिकारी सहित पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी कार्यक्रम के सभी तैयारियों का जायजा लेते देखे गये.
राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
दक्ष चिकित्सकों का दल रहेगा तैनात
राष्ट्रपति के आगमन के अवसर पर चिकित्सीय व्यवस्था का जिम्मा सिविल सर्जन डॉ सुबोध कुमार को दिया गया है. मुख्य कार्यक्रम स्थल पर एक एंबुलेंस दक्ष चिकित्सा दक्ष एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैनात रहेगा. राजगीर के अनुमंडलीय अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था की गयी है. वहां जरूरी चिकित्सा उपस्कर, चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ तैनात किये गये हैं.
दक्ष चिकित्सकों का दल रहेगा तैनात
राष्ट्रपति के आगमन के अवसर पर चिकित्सीय व्यवस्था का जिम्मा सिविल सर्जन डॉ सुबोध कुमार को दिया गया है. मुख्य कार्यक्रम स्थल पर एक एंबुलेंस दक्ष चिकित्सा दक्ष एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैनात रहेगा. राजगीर के अनुमंडलीय अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था की गयी है. वहां जरूरी चिकित्सा उपस्कर, चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ तैनात किये गये हैं.
बनाया गया
नियंत्रण कक्ष
मुख्य कार्यक्रम स्थल के पास नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जो बुधवार से लेकर गुरुवार तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा. इस नियंत्रण कक्ष का प्रभारी गुलाम सरवर अंसारी को बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष में पुलिस पदाधिकारी टेलीफोन, वायरलेस सेट व पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से लैस होंगे. हेलीपैड एवं मुख्य कार्यक्रम स्थल के पास क्विक सिसपॉन्स टीम की तैनाती की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement