परबलपुर (नालंदा) : प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में बुधवार को बाल-विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में 21 जनवरी को निर्धारित मानव शृंखला के निर्माण की तैयारी को लेकर बैठक की गयी. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड भर से आये शिक्षक व शिक्षिकाएं ही उपस्थित दिखी यहां हरीपुर गांव जो एनएच 110 पर अवस्थित है, से रसुला गांव के निकट ड्रीम इंडिया स्कूल तक मानव शृंखला बनायी जायेगी.
बैठक में मौजूद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनंदन प्रसाद ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए नवम एवं दशम वर्ग के छात्र-छात्रा, प्रेरक, टोला सेवक आदि प्रभात फेरी, मशाल जुलूस, साइकिल रैली, सभा-गोष्ठी संकुल स्तर पर रंगोली, पेंटिंग आदि का आयोजन करेंगे. उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा एवं बाल-विवाह एक सामाजिक कुरीति है और इसके खिलाफ सभी लोगों को जागरूक होना अनिवार्य है. बैठक में सीओ रोहित कुमार, साक्षर भारत प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सरोज ठाकुर, सीडीपीओ सहित अन्य लोग मौजूद थे.