बिहारशरीफ : नये साल के पहले दिन से शीतलहर व कोहरे का जो दौर शुरू हुआ वह अब तक जारी है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोग लगातार जूझ रहे हैं. जिले का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस पर अटका है, वहीं न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस के आसपास झूल रहा है. ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है.
लोग घरों में दुबके रहने को विवश हैं. इस ठंड का असर दैनिक कामकाज पर भी पड़ा है. आम तौर पर अक्सर भीड़-भाड़ रहने वाले स्थानों पर इन दिनों वीरानगी नजर आ रही है. सरकारी कार्यालयों, बैंकों और यहां तक की सवारी गाड़ियों में ठंड का असर साफ दिख रहा है. लोगों का ठंड से बचने का एकमात्र सहारा अलाव बना हुआ है. मंगलवार की दोपहर में धूप खिली, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली, मगर सर्द पछुआ हवा के कारण कनकनी व गलन बरकरार रही.
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अभी कुछ दिन तक यह स्थिति बरकरार रहेगी. शीतलहर व कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गयी है, मगर यह व्यवस्था नाकाम साबित हो रही है. जिला प्रशासन द्वारा गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल बांटे जा रहे हैं. जिला प्रशासन की इन सारी व्यवस्थाओं के बाद भी गरीब व असहाय लोगों को सुकून नहीं मिल पा रहा है.