बिंद (नालंदा) : स्थानीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड के सभी मुखिया के साथ सीओ बासुकीनाथ सिंह की अध्यक्षता में शीतलहर को लेकर बैठक हुई, जिसमें प्रत्येक पंचायत के पंचायत भवन में रैन बसेरा के निर्माण पर चर्चा हुई. बुजुर्ग, विकलांग व बाहर से आनेवाले लोगों को ठंड से बचाव को लेकर इसका निर्माण किया जायेगा. बैठक में सभी पंचायतों के पंचायत भवन में रैन बसेरा अस्थायी रूप से बनाया जायेगा और सभी मुखिया को अलाव की व्यवस्था अपनी-अपनी पंचायत में करने का निर्देश दिया गया.
वहीं, सभी मुखिया को अपनी-अपनी पंचायत में गरीब, लाचार व विकलांग लोगों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया. वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ठंड की दवा के साथ दिन-रात तैयार रहने को कहा गया है, ताकि त्वरित इलाज किया जा सके. बैठक में एएसआई जेपी यादव, मुखिया अध्यक्ष नर्मदेश्वर प्रसाद, उमेश राउत, नीलम कुमारी, सुरेंद्र चौधरी, चैंपियन यादव, प्रतिमा कुमारी, आशा देवी व अन्य मौजूद थे.