11 को धम्मा-धम्मा कार्यक्रम में लेंगे भाग
Advertisement
राष्ट्रपति के कार्यक्रम की चाक-चौबंद तैयारी
11 को धम्मा-धम्मा कार्यक्रम में लेंगे भाग करीब दो हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात बिहारशरीफ : महामहिम राष्ट्रपति 11 जनवरी को नालंदा आयेंगे. वे राजगीर में आयोजित कार्यक्रम धम्मा धम्मा में भाग लेंगे तथा उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयारी करने में जुटी हुई […]
करीब दो हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात
बिहारशरीफ : महामहिम राष्ट्रपति 11 जनवरी को नालंदा आयेंगे. वे राजगीर में आयोजित कार्यक्रम धम्मा धम्मा में भाग लेंगे तथा उद्घाटन करेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयारी करने में जुटी हुई है. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी. पुलिस प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है. मंगलवार को एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने राजगीर में कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिये.
तीन घेरों में रहेगी सुरक्षा की व्यवस्था
राष्ट्रपति की सुरक्षा तीन घेरों में रहेगी. कार्यक्रम स्थल पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि करीब दो हजार पुलिस कर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. सुरक्षा तैयारी का उन्होंने खुफिया तंत्र, स्पेशल ब्रांच व जिला पुलिस बल के साथ सुरक्षा तैयारी का जायजा लिया. बुधवार को हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राजगीर के पहाड़ी जगहों पर भी पर्याप्त रूप से पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी.
यानी की हर जगह सुरक्षा बल तैनात नजर आयेंगे. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement