सभी अंचल व प्रखंड कार्यालय के एक कमरे को बनाया गया रैन बसेरा
Advertisement
जिले में लुढ़का पारा, छह डिग्री पहुंचा तापमान
सभी अंचल व प्रखंड कार्यालय के एक कमरे को बनाया गया रैन बसेरा सभी पीएचसी में अतिरिक्त 20 बेड की हुई व्यवस्था बिहारशरीफ : जिले के लोगों को घना कोहरा और ठंड से निजात नहीं मिल पा रहा है. सोमवार को भी काफी देर तक घना कोहरा छाया रहा है. पारा लगातार गिरता जा रहा […]
सभी पीएचसी में अतिरिक्त 20 बेड की हुई व्यवस्था
बिहारशरीफ : जिले के लोगों को घना कोहरा और ठंड से निजात नहीं मिल पा रहा है. सोमवार को भी काफी देर तक घना कोहरा छाया रहा है. पारा लगातार गिरता जा रहा है. सोमवार को न्यूनतम तापमान गिरकर छह डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वातावरण में कनकनी बरकरार है, जिसके कारण लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. सोमवार को देर से सूरज निकला, मगर इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर व पाला का प्रकोप के बने रहने की संभावना है. ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं.
सभी पीएचसी में 20 अतिरिक्त बेड की हुई व्यवस्था :
ठंड में मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 20 अतिरिक्त बेड, कंबल, बेडशीट के साथ तैयार रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है. सभी पीएचसी के चिकित्सा प्रभारियों को समुचित अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का डीएम ने आदेश दिया है. जिससे कि वहां आने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
अंचल व प्रखंड में एक कमरे बनेंगे रैन बसेरा :
इसके अलावा सभी अंचलाधिकारियों को अंचल/ प्रखंड में एक कमरे को चिह्नित कर रैन बसेरा के रूप परिवर्तित करने को कहा गया है. वहां पर्याप्त मात्रा में कंबल,दरी, बेडशीट, चादर आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए सभी अंचलाधिकारी,अपने अंचल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर वृद्ध, निर्धन, असहाय व विकलांग व्यक्तियों की सूची तैयार करेंगे. वैसे बेसहारा व्यक्तियों को रैन बसेरा में रहने की व्यवस्था करेंगे.
गरीब व असहाय लोगों को रैन बसेरा में रहने की व्यवस्था :
सभी शहरी क्षेत्र में रिक्शा चालकों, मजदूरों, असहाय व आवासहीन नि:सहाय व्यक्तियों के रहने के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. वहां पर्याप्त कंबल, बेडशीट, दरी व अलाव की व्यवस्था करने को कहा गया है.
कंबल व लकड़ी की मांग
परबलपुर : सोमवार को स्थानीय अंचल कार्यालय में प्रखंड में जारी शीतलहर को देखते हुए सीओ रोहित कुमार ने अपने कक्ष में मुखिया के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी मुखिया को गांव के जरूरतमंद लोगों को उस भीषण ठंड से बचाव का हरसंभव प्रयास करने की अपील की. बैठक में सभी मुखियागण ने स्थानीय प्रशासन से अविलंब प्रत्येक पंचातयों को 15-15 मन लकड़ी व दो-दो सौ पीस कंबल की मांग की. सोओ ने बताया कि अभी तक जिला से अंचल के लिए महज दो हजार रुपये व 50 पीस कंबल का आवंटन किया गया. जिसे जरूरतमंदों के बीच बांट दिया गया है. उन्होंने मुखियागण की मांग को वरीय पदाधिकारी के बीच रखने की बात कहीं. इस मौके पर मुखिया राजकुमार भारती, रीता देवी, टुनटुन प्रसाद, रामनंदन प्रसाद आदि मौजूद थे.
बिंद में अलाव की व्यवस्था नहीं
बिंद. शीतलहर के ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रशासन ने कोई अलाव का इंतजाम नहीं किया है. जी, हां यह हाल बिंद प्रखंड का हैं. यहां का हाल काफी बुरा हो चुका है. कड़कड़ाती ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है और जनजीवन अस्त्-व्यस्त है. आलम यह है कि लोग दिन के 12 बजे तक अलाव के अभाव में कहीं लोग चंदा इकट्ठा कर अलाव की व्यवस्था कर ठंड से खुद की रक्षा करते नजर आ रहे हैं और जो सक्षम नहीं हैं, वो गाड़ी का टायर जला कर ठंड से खुद की रक्षा कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग घरों में दुबके बैठे हैं. ठिठुरन से लोग बेहाल हैं और इन सबके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई इंतजाम अभी तक नहीं किया गया है. जबकि सार्वजनिक स्थानों पर प्रशासन द्वारा अलाव के लिए लकड़ी का इंतजाम होता रहा है, जो इस वर्ष कहीं नहीं दिख रहा है. जिस वजह से लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है.
जबकि प्रत्येक महीने लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं. जबकि सीओ बासुकीनाथ सिंह ने बताया कि अलाव की व्यवस्था की गयी है, लेकिन संसाधन के अभाव के कारण सभी चौक-चौराहों पर व्यवस्था नहीं हो पायी है.
116 जगहों पर अलाव की व्यवस्था
शीतलहर व ठंड को देखते हुए सभी 20 अंचलों में 116 जगह अलाव जलाये जा रहे हैं. इन स्थानों पर अब तक 19,200 किलोग्राम लकड़ी जलायी जा चुकी है. सामाजिक सुरक्षा के तहत अबतक गरीब व असहाय लोगों के बीच 1402 कंबल वितरित किये जा चुके हैं.
रैन बसेरों की व्यवस्था हुई सुदृढ़
जिले के चार रैन बसेरा में ठंड से बचाव की व्यवस्था और सुदृढ़ की गयी है. नगर निगम क्षेत्र के तीन रैन बसेरों 35 बेसहारा लोग शरण लिए हुए हैं, जबकि हिलसा के एक रैन बसेरा में 25 लोग शरण लिये हैं. इन रैन बसेरों में बेड, कंबल, बेडशीट की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
”शीतलहर व ठंड को देखते हुए बचाव के उपाय और बेहतर किये गये हैं. जिले के सभी अंचलों में 116 स्थानों पर अलाव जलाये जा रहे हैं. गरीब व असहाय लोगों के बीच अब तक 1402 बेड बनाये गये हैं तथा वहां अलाव की भी व्यवस्था करने को कहा गया है अंचल या प्रखंड कार्यालय के एक कचरे को रैन बसेरा के रूप में तैयार रखने का आदेश दिया गया. रैन बसेरों में कंबल, दरी, बेडशीट आदि की व्यवस्था की गयी है.”
डॉ त्यागराजन एसएम, डीएम, नालंदा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement