11 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आयेंगे राजगीर
Advertisement
राष्ट्रपति के आगमन को ले तैयारी तेज
11 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आयेंगे राजगीर नालंदा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में होंगे शरीक राजगीर : 11 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राजगीर आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गयी है. उनके आगमन को लेकर राजगीर-छबिलापुर रोड से सटे इंडो-होक्के होटल के पास निजी जमीन में पक्का हेलीपैड बनाने […]
नालंदा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में होंगे शरीक
राजगीर : 11 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राजगीर आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गयी है. उनके आगमन को लेकर राजगीर-छबिलापुर रोड से सटे इंडो-होक्के होटल के पास निजी जमीन में पक्का हेलीपैड बनाने का काम तीव्र गति से किया जा रहा है. शुक्रवार को सैंकड़ों मजदूरों के साथ दो जेसीबी मशीन हेलीपैड के निर्माण कार्य में लगे थे. पुरातत्व विभाग के विरोध के बाद किला मैदान से हटाकर पहली बार निजी जमीन में हेलीपैड बनाया जा रहा है. इसके लिए राजगीर के कई किसानों की जमीन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
जिस जमीन पर हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है, उसके मालिकों का कहना है कि उनकी खेत में गेहूं की फसल लगी थी. हेलीपैड बनने से फसल की क्षति हुई है. किसानों ने सरकार से फसल की मुआवजा देने की मांग की है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11 जनवरी को नालंदा विवि के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन ने दो दिन पूर्व विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की थी. हेलीपैड बनाने के लिए ईंट की जोड़ाई का काम शुरू कर दिया गया है. तीन दिनों के अंदर हेलीपैड के निर्माण को पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है. डीएसपी राजगीर संजय कुमार ने बताया कि हेलीपैड स्थल से लेकर कन्वेंशन हॉल तक सड़क के दोनों किनारे सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement