18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा आज से

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा को ले कॉलेजों में की गयी तैयारी बिहारशरीफ : मगध विश्वविद्यालय बोधगया द्वारा स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो जायेगी. स्नातक पार्ट टू की परीक्षा लगभग चार माह की देरी से लिये जाने के कारण छात्रों में परीक्षा […]

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में

शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा को ले कॉलेजों में की गयी तैयारी
बिहारशरीफ : मगध विश्वविद्यालय बोधगया द्वारा स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो जायेगी. स्नातक पार्ट टू की परीक्षा लगभग चार माह की देरी से लिये जाने के कारण छात्रों में परीक्षा के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है. विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए काफी लंबा वक्त मिलने के कारण वे परीक्षा के तनाव से मुक्त नजर आ रहे हैं. विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष विभिन्न संकायों व विषयों के परीक्षार्थियों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटकर परीक्षा ली जा रही है.
विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की तिथि में भले ही परिवर्तन किया गया है, लेकिन कार्यक्रम पूर्ववत ही रह गये हैं. ग्रुप-‘ए’ में फिजिक्श, हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, इलेक्ट्रोनिक्स, स्टैटिस्टक्स, एलएसडब्ल्यू, रूरल इकोनॉमिक्स, बुद्धिस्ट स्टडिज, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन तथा म्यूजिक को रखा गया. ग्रुप – ‘बी’ में पॉलिटिकल साइंस, मैथमेटिक्श तथा सोशियोलॉजी को रखा गया है. ग्रुप ‘सी’ में बॉटनी, जुलौजी, कॉमर्स, सायकोलौजी, होम साइंस, एन्सियेन्ट हिस्ट्री, फिलॉस्फी, तथा संस्कृत है. इसी प्रकार ग्रुप ‘डी’ में ज्योग्राफी, बंगाली, भोजपुरी तथा प्राकृत को रखा गया है. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. 21 से 24 नवंबर तक दोनों पालियों में ऑनर्स पेपर की परीक्षा होगी. 25 नवंबर से लगातार पांच दिसंबर तक सबसिडरी के विषयों की परीक्षा होगी. प्रैक्टिकल की परीक्षा आठ दिसंबर से 12 दिसंबर तक कॉलेजों में आयोजित किये जायेंगे. जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. सोमवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीधीक्षकों की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर परीक्षा में वीक्षकों की तैनाती, छात्र-छात्राओं को क्रमवार बैठाने के लिए पर्ची चिपकाने से लेकर सुरक्षा व्यवस्था आदि को दुरूस्त कर लिया गया है. स्थानीय केएसटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार तथा परीक्षा नियंत्रक जयराम प्रसाद ने वीक्षकों के साथ हुई बैठक में कहा कि परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण व कदाचार रहित वातावरण में आयोजित किये जायेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel