बिहारशरीफ : नालंदा जिले के खुदागंज थाने के साइडपर गांव के पास रविवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे किसी वाहन की टक्कर से एक कार में आग लग गयी और उसके दरवाजे लाॅक्ड हो गये. नतीजतन, कार के अंदर ही आग में जिंदा जलने से कार ड्राइव कर रहे शिक्षक की मौत हो गयी.
सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि आसपास के लोग भी कुछ नहीं कर पाये. मृतक की पहचान गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र स्थित नौगढ़ गांव निवासी पेशे से प्राइवेट टीचर अशोक कुमार के रूप में की गयी. वह रविवार की सुबह अपनी कार को ड्राइव करते हुए अकेले नालंदा जिले के सिलाव स्थित अपने एक रिश्तेदार को अपने गांव ले जाने आ रहे थे. रविवार को ही घर में अशोक कुमार के बेटे का तिलक होना तय था. कुछ ही पलों में सारी तैयारियां व खुशियां गम में बदल गयीं. परिवार व सगे-संबंधियों में कोहराम मच गया.
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची खुदागंज थाना पुलिस ने कार के अंदर बुरी तरह जले शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेज दिया. खुदागंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शिक्षक अशोक कुमार के घर रविवार को ही उनके पुत्र का तिलक समारोह होना था.
शिक्षक रविवार की सुबह अकेले ही कार से चले थे. कार को वह स्वयं ड्राइव कर रहे थे. उनकी कार ज्योंही साइड पर गांव के समीप पहुंची, तो किसी वाहन से उसकी टक्कर हो गयी. इससे कार में आग लग गयी. कार के दरवाजे लॉक्ड होने से वह कार के अंदर ही जिंदा जल गये. कार की टक्कर किस गाड़ी से हुई है, इसका पता लगाया जा रहा है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर पहुंचे परिजनों ने कार व मृतक की पहचान की है. निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हुआ है कि दाहिना भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से ड्राइविंग सीट पर बैठे कार चालक (शिक्षक) स्टीयरिंग में दब गये. वहीं लॉक सिस्टम फेल होने के कारण वह कार से बाहर नहीं निकल पाये और अंदर ही जलने से उनकी मौत हो गयी.