10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिस्त्री से दिनदहाड़े 3.25 लाख की लूट

घटना. नगर थाना क्षेत्र के बनौलिया मोड़‍ के समीप वारदात, विरोध करने पर सर फोड़ा फायरिंग करते फरार हुए अपराधी बिहारशरीफ : गुरुवार की सुबह एक हैंड पंप मिस्त्री से बाइक सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने भरी बाजार में दिनदहाड़े 3.25 लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए अपराधी […]

घटना. नगर थाना क्षेत्र के बनौलिया मोड़‍ के समीप वारदात, विरोध करने पर सर फोड़ा

फायरिंग करते फरार हुए अपराधी
बिहारशरीफ : गुरुवार की सुबह एक हैंड पंप मिस्त्री से बाइक सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने भरी बाजार में दिनदहाड़े 3.25 लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गये. घटना नगर थाना क्षेत्र के बनौलिया मोड़‍ के समीप घटी. मौके पर लूटपाट व फायरिंग की घटना के बाद स्थानीय लोगों में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने लूट के शिकार हुए हैंड पंप मिस्त्री से घटना की पूरी जानकारी ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शेखपुरा जिले के शेखोपुर थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव निवासी व पेशे से हैंड पंप मिस्त्री गोपाल यादव गांव से उक्त रुपये को बाइक की डिक्की में रखकर जमीन खरीदने को लेकर एक ब्रोकर के पास जा रहा था.
ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंचा कि एक बाइक पर सवार चार अपराधी उसकी बाइक को ओवरटेक कर पहले उसकी गाड़ी की चाबी छीन ली. हथियार का भय दिखाते हुए बाइक की डिक्की तोड़ कर अंदर रखे नकद 3.25 लाख रुपये व जमीन से संबंधित कागजात लूट लिये. घटना का विरोध करने पर पिस्टल से उसके सिर पर वार कर दिया. पीड़ित ने नगर थाने में बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए सभी अपराधी महलपर की ओर बाइक सहित फरार हो गये. पीड़ित का कहना है कि गुरुवार को जमीन खरीदने को लेकर वह रुपये लेकर एक ब्रोकर के पास जा रहा था. वारदात के दौरान कई लोग मौके पर खड़े थे. पीड़ित द्वारा अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ने की पूरी कोशिश की गयी, लेकिन जब तक वह फरार हो चुके थे. नगर इंस्पेक्टर केशव मजूमदार ने बताया कि पीड़ित के बयान पर अज्ञात चार अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया गया है. घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है. पुलिस द्वारा संबंधित जमीन ब्रोकर से टेलीफोन पर कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत की गयी है. जमीन रजिस्ट्री प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया है कि सभी चार अपराधी एक ही बाइक पर सवार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें