बिहारशरीफ : पुलिस ने एक भीषण चोरी की वारदात को टाल दिया. घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के बौलीपर मोहल्ले की है. बुधवार की मध्य रात्रि मोहल्ला निवासी दामोदर प्रसाद के घर के चार तालों को तोड़कर दो चोर घर में दाखिल हुए थे. अचानक घर में हो-हल्ला होने के बाद मौके पर पहुंचे सोहसराय थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव दोनों चोरों को दो खंती व टूटे चार तालों के साथ घर से रंगे हाथ पकड़ लिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि घर में चोरों के दाखिल होते ही गृहस्वामी द्वारा इसकी सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी गयी.जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार युवकों की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ला निवासी मो.लाल व मो.अमीर उर्फ बोतला के रूप में की गयी है.पूछताछ में दोनों ने पुलिस के समक्ष स्वीकारा है कि वह चोरी की नीयत से उक्त घर का ताला तोड़ कर अंदर दाखिल हुआ था.