वैश्विक बनाया गया है स्मार्ट सिटी का प्रोपोजल
Advertisement
ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहरों से बिहारशरीफ होगी स्मार्ट सिटी
वैश्विक बनाया गया है स्मार्ट सिटी का प्रोपोजल प्रोपोजल में बनाये गये छह प्रमुख गोल बिहारशरीफ : सर्वविदित है कि सर्वधर्म सद्भाव व सूफी-संतों की धरती बिहारशरीफ है. इन सभी तथ्यों को समाहित करने का ख्याल बिहारशरीफ के स्मार्ट सिटी के प्रोपोजल में रखा गया है. स्मार्ट सिटी के प्रोपोजल को छह गोल में बांट […]
प्रोपोजल में बनाये गये छह प्रमुख गोल
बिहारशरीफ : सर्वविदित है कि सर्वधर्म सद्भाव व सूफी-संतों की धरती बिहारशरीफ है. इन सभी तथ्यों को समाहित करने का ख्याल बिहारशरीफ के स्मार्ट सिटी के प्रोपोजल में रखा गया है. स्मार्ट सिटी के प्रोपोजल को छह गोल में बांट कर फोकस किया गया है. इसके चौथे गोल को वैश्विक गोल का नाम दिया गया है. इस गोल में रिवर फ्रंट को डेवलप करने का प्रस्ताव रखा गया है. एेतिहासिक, सांस्कृतिक, धरोहरों पर भी फोकस किया गया है. इसमें सूफी, बुद्धिज्म, लोक आस्था का पर्व छठपूजा को महत्व दिया गया है. प्रोपोजल में इन धर्म व पूजा से संबंधित स्थलों को विकसित करने का प्लान बनाया गया है.
इसी प्रकार स्मार्ट सिटी के प्रोपोजल में छह मुख्य गोल बनाये गये हैं. वैश्विक के तहत स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को उदारीकरण रूप में देखा जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य नगर निगम की अर्थव्यवस्था को विकसित करना भी होगा .
स्मार्ट सिटी का ड्राफ्ट प्रोपोजल समिति से अनुमोदित :स्मार्ट सिटी के ड्राफ्ट प्रोपोजल को नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक से अनुमोदित कर दिया गया है. बुधवार को हुई नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक में प्रोपोजल का प्रजेटेंशन कंसलटेंट के द्वारा दिया गया था. नगर आयुक्त व मेयर समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में कंसलटेंट के द्वारा प्रोजेक्ट को दिखाया गया. सभी ने स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट पर सहमति प्रदान कर दी है.
14 शहरों के बीच कड़ी प्रतियोगिता
तीन राउंड में असफलता हाथ लगने के कारण चौथे राउंड में चुनौती काफी बढ़ गयी है. बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिले इसके लिए मशक्कत जारी है. देश के 14 शहरों के बीच कड़ी प्रतियोगिता है. इस बार दस शहरों का चयन होना है. देश के सौ शहरों को स्मार्ट सिटी बनना है. अब तक देश स्तर पर 90 शहरों का चयन हो चुका है. यही कारण है कि प्रोपोजल पर विशेष जोर दिया गया है. बिहारशरीफ के लिये चयनित कंसलटेंट के द्वारा स्मार्ट सिटी का प्रोपोजल तैयार कर लिया गया है.
प्रोपोजल बिल्कुल फूलप्रूफ हो और कहीं से कोई कमी नहीं रहे इसका सख्त पालन किया गया है. साथ ही ख्याल रखा गया है कि प्रोपोजल वास्तविक दिखे. कोई भी काल्पनिक चीज ना हो इसे पूरी तरह सुनिश्चित किया गया है. स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के लिए बनने वाले प्रोपोजल में इको फ्रेंडली व सतत विकास पर जोर गया है. वर्तमान बिहारशरीफ शहर को ही विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है. इको फ्रेंडली आधारित प्रोपोजल तैयार किया जा रहा है. जिस तरह से वातावरण प्रदूषित हो रहा है. उसको ध्यान में रखकर प्रोपोजल तैयार किया गया.
56356 लोगों ने अब तक दिये सुझाव
स्मार्ट सिटी के लिए तैयार किये जाने वाले प्रोपोजल में नागरिकों की सहभागिता के लिए सोशल मीडिया व अन्य साधनों का प्रयोग किया गया है. प्रोपोजल के लिये शहर के लोगों से भी राय ली गयी है. अब तक शहर के 56356 लोग अपनी राय दे चुके हैं. लोगों के दिये गये सुझाव पर विचार करते हुए प्रोपोजल को अमली जामा पहनाया गया है. स्मार्ट सिटी में चयन के बाद बिहारशरीफ के विकास की संभावनाएं काफी बढ़ जायेगी. लोगों का कहना है कि गौरव की बात होगी. नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन डेवलपमेंट को भेजे जाने वाले प्रोपोजल में उन तमाम बिंदुओं को समाहित किया जा रहा है.
सिटी प्रोफाइल पर 30 फीसदी अंक
एरिया आधारित विकास संबंधी परियोजना पर 55 फीसदी. सिटी प्रोफाइल क्राइटेरिया पर 30 फीसदी अंक मिलेंगे. पैन सिटी सॉल्यूशन पर 15 फीसदी अंक है. अधिकाधिक अंक स्मार्ट सिटी प्रोपोजल को मिल सके उस के अनुरूप प्रोपोजल बनाया गया है.
स्मार्ट सिटी के मुख्य गोल
जीवंत, गतिशील,समृद्ध, वैश्विक, सक्षम
सुशासित
क्या कहते हैं अधिकारी
स्मार्ट सिटी के ड्राफ्ट प्रोपोजल को सशक्त स्थायी समिति की बैठक से अनुमोदित हो गया है. इसका प्रेजेंटेशन अब पटना व दिल्ली में वरीय अधिकारियों के बीच दिया जाना है. प्रोपोजल को फाइनल करके इसी माह में भेज दिया जाना है. भेजे जाने वाले प्रोपोजल में उन तमाम बिंदुओं को समाहित किया गया है जिससे कि इसका चयन हर हालत में सुनिश्चित हो सके.
सौरभ जोरवाल, आयुक्त, नगर निगम बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement