Advertisement
निरीक्षण में अस्पताल में मिली खामियां
एलटी का कार्य पाया गया असंतोषजनक बिहारशरीफ : जिले के चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने अस्पताल के एलटी के कार्यों को असंतोषजनक पाया. उन्होंने कार्यों में सुधार लाने की हिदायत दी. साथ ही कहा कि कार्य में सुधार नहीं होने पर आगे […]
एलटी का कार्य पाया गया असंतोषजनक
बिहारशरीफ : जिले के चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बुधवार को औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने अस्पताल के एलटी के कार्यों को असंतोषजनक पाया. उन्होंने कार्यों में सुधार लाने की हिदायत दी.
साथ ही कहा कि कार्य में सुधार नहीं होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि निरीक्षण के वक्त अस्पताल में रोस्टर के मुताबिक डॉक्टर व कर्मी मौजूद पाये गये. उन्होंने मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सेवा आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से की.
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार ने कहा कि अस्पताल में टीबी मरीजों के बलगम जांच व इलाज के लिए संचालित डीएमसी का भी निरीक्षण किया गया.
इस दौरान मरीजों की ट्रीटमेंट पंजी आदि की जांच की गयी तो कई त्रुटियां पायी गयी. इस मामले को गंभीरता से लेते एलटी कृष्णा प्रसाद को सख्त निर्देश दिया कि कार्यों में लापरवाही हरगिज बर्दाश्त नहीं होगी. कार्य में हर हाल में सुधार लायें. एक सप्ताह में कार्य प्रणाली में सुधार लाएं. कार्य में सुधार नहीं होने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. यक्ष्मा के रोगियों को बेहतर जांच व इलाज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.
हरेक टीबी रोगी के ब्लड शुगर हो जांच
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ कुमार ने एलटी को निर्देश दिया कि अस्पताल में जांच के लिए आने वाले हरेक यक्ष्मा के रोगी का ब्लड शुगर जांच नितांत आवश्यक है.
इस कार्य पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामानंद प्रसाद को मॉनीटरिंग करने को कहा. ताकि मरीजों को स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके. यह जांच अस्पताल में नि:शुल्क उपलब्ध है. नये रोगी की पहचान होने पर इसकी सूचना जिला यक्ष्मा कार्यालय को भी देने को कहा.
साथ ही, उन्होंने कहा कि चिह्नित मरीजों को सीबीनैट जांच के लिए जिला यक्ष्मा केंद्र, बिहारशरीफ से रेफर करें. ताकि उसकी जांच सही ढंग से की जा सके. रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकें. उन्होंने एसटीएस व एसटीएलएस के कार्यों की भी समीक्षा की. उन्हें भी कार्य में और सुधार लाने को कहा.साथ ही मरीजों पर नजर रखने की हिदायत दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement