10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेल चोरी के गैंग का जिला पुलिस ने किया भंडाफोड़

दो दबोचे गये , पूछताछ जारी बिहारशरीफ :ऑयल एंड नेचूरल ने गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का ईंधन चोरी कर उसे बेचने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा नालंदा पुलिस ने किया है. इस मामले में गैंग के दो बड़े अपराधी की गिरफ्तारी नालंदा पुलिस ने बिंद थाना क्षेत्र से की है. यह गैंग मूल रूप से […]

दो दबोचे गये , पूछताछ जारी
बिहारशरीफ :ऑयल एंड नेचूरल ने गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का ईंधन चोरी कर उसे बेचने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा नालंदा पुलिस ने किया है. इस मामले में गैंग के दो बड़े अपराधी की गिरफ्तारी नालंदा पुलिस ने बिंद थाना क्षेत्र से की है. यह गैंग मूल रूप से बक्सर में सक्रिय तरीके से ईंधन चोरी के कार्य में बड़े पैमाने पर लिप्त है. बुधवार को नालंदा आयी बक्सर पुलिस ने नालंदा पुलिस के सहयोग से दोनों अपराधियों को उनके गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि करते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि अनुसंधान पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़े इसके लिए गिरफ्तार अारोपितों के नामों का खुलासा नहीं किया जा रहा है. बताया जाता है कि पिछले दिनों अपराध जगत का एक बड़ा रैकेट ओएनजीसी के ईंधन की चोरी कर इसे खुले बाजार में भारी कीमतों पर बेच दिया करता था.
इस कार्य में बिहार के अलावे दूसरे प्रांत का बड़ा आपराधिक गिरोह सक्रिय है. पिछले दिनों इस संबंध में ओएनजीसी कंपनी के वरीय अधिकारियों के बयान के आधार पर बक्सर जिले के एक थाने में कांड दर्ज कराया गया था. कांड दर्ज होने के बाद बक्सर पुलिस नामित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयासरत थी.
पुलिस कांड में नामित अपराधियों के प्राइम लोकेशन की जानकारी को लेकर उन्हें लॉगर मशीन पर ले रखा था. बुधवार को बक्सर पुलिस को जानकारी मिली कांड में नामित दो बड़े अपराधी पिछले एक सप्ताह से नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के एक गांव में शरण लिये हुए हैं. बक्सर पुलिस इस बात की पूरी जानकारी नालंदा पुलिस को दी.
जानकारी के बाद दोनों अपराधियों को उनके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि दोनों की गिरफ्तारी के बाद इस रैकेट से जुड़े कई और नाम पुलिस के संज्ञान में आने वाले हैं.गिरफ्तार दोनों अपराधियों को बक्सर पुलिस अपने साथ लेते गयी.नालंदा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों कि गिरफ्तारी में बिंद थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें