Advertisement
देशी-विदेशी श्रद्धालुओं का लगेगा जमावड़ा
आयोजन. पावापुरी महोत्सव 17 से शरीक होंगे देश भर के नामचीन कलाकार बिहारशरीफ : जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी में दीपावली पर देश-विदेश के जैन धर्मावलंबियों को जमावड़ा लगेगा. कला-संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा इस स्थल पर पावापुरी महोत्सव का आयोजन 17 व 18 अक्तूबर को किया जा […]
आयोजन. पावापुरी महोत्सव 17 से
शरीक होंगे देश भर के नामचीन कलाकार
बिहारशरीफ : जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी में दीपावली पर देश-विदेश के जैन धर्मावलंबियों को जमावड़ा लगेगा. कला-संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा इस स्थल पर पावापुरी महोत्सव का आयोजन 17 व 18 अक्तूबर को किया जा रहा है.
इस अवसर पर भगवान महावीर के जीवन पर आधारित जीवंत प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा व अल्ताफ राजा, हेमंत ब्रिजवासी का
गायन व देश के अन्य ख्याति प्राप्त कलाकारों का संगम होगा. इस दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी. इसके अलावा कई अन्य आकर्षक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. जिला प्रशासन द्वारा इस महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये जाने की संभावना है.
इसको लेकर पावापुरी मेडिकल कॉलेज के परिसर में हेलीपैड बनाया गया है. महोत्सव का आयोजन दिगंबर जैन मंदिर के बगल में मेडिकल कॉलेज के सामने किया जायेगा. महोत्सव स्थल की साफ-सफाई व उसे समतल करने का काम जोर-शोर से किया जा रहा है.
देश-विदेश से बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए दिगंबर जैन मंदिर कमेटी द्वारा उनके ठहरने, खाने-पीने व बिजली की व्यवस्था की जा रही है. मंदिर की रंगाई-पुताई व साफ-सफाई का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा महोत्सव स्थल की तैयारी, पवेलियन, प्रदर्शनी व स्टॉलों के निर्माण पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
भीड़ प्रबंधन की तैयारी व वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. महोत्सव के दौरान पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी लगाये जायेंगे. जैन कमेटी के अनुसार, पावापुरी का प्राचीन नाम अपापुरी (पाप से रहित क्षेत्र) था, जो बाद में बदलकर पावापुरी हो गया. महोत्सव के दौरान सात दिनों तक पावापुरी का क्षेत्र अहिंसक क्षेत्र रहेगा. बिहार सरकार ने इसकी घोषणा की है.
राजकीय समारोह के रूप में मनेगा 2543 वां निर्वाण महोत्सव :
भगवान महावीर ने पावापुरी जल मंदिर स्थल पर कार्तिक कृष्ण अमावस्या को निर्वाण प्राप्त किया था. इसी को लेकर जैन धर्मावलंबी यहां प्रत्येक वर्ष भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव मनाते हैं. इस बार का निर्वाण महोत्सव 2543 वां होगा. पूर्व के चार महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर चुके हैं. पिछले कुछ महोत्सव के दौरान जैन समाज के लोगों ने पावापुरी महोत्सव को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का आग्रह किया था, जिसे मुख्यमंत्री ने पूरा कर दिया है.
विपुलाचल पर्वत पर दिया पहला उपदेश :पावापुरी दिगंबर जैन कमेटी के मंत्री अरुण कुमार जैन ने बताया कि भगवान महावीर का जन्म वैशाली के कुंडलपुर में हुआ था. जैन समाज के कुछ लोग उनका जन्म कुंडलपुर नालंदा को मानते हैं. उन्होंने जमुई जिले के जंभरीक ग्राम में रिजुकुला नदी के तट पर साल वृक्ष के नीचे 12 वर्षों तक तप किया था.
इस तप के बाद उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई. ज्ञान प्राप्ति के बाद राजगीर के विपुलाचल पर्वत पर पहला उपदेश दिया था. उनकी मोक्ष प्राप्ति पावापुरी में हुई थी.
क्या कहते हैं अधिकारी
पावापुरी महोत्सव को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है. महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए सारी व्यवस्था की जा रही है. जैन श्रद्धालुओं को महोत्सव के दौरान कोई परेशानी न हो, इस बात को ध्यान रखा जा रहा है.
अनुपम कुमार, डीएम, नालंदा
तय समय में होगी पूरी
पावापुरी दिगंबर जैन कमेटी द्वारा पावापुरी महोत्सव में आनेवाले लोगों के ठहरने, खाने-पीने और बिजली की व्यवस्था की जा रही है. महोत्सव में देश-विदेश के जैन श्रद्धालु पहुंचेंगे, जिसे देखते हुए सारी तैयारी तय कार्यक्रम के अनुसार की जा रही है.
अरुण कुमार जैन, मंत्री, पावापुरी दिगंबर मंदिर कमेटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement